dipawali

राज्यसभा में सीट से मिली नोटों की गड्‍डी, क्या बोले अभिषेक मनु सिंघवी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (12:51 IST)
abhishek manu singhvi news in hindi : वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अभिषेक सिंघवी ने राज्यसभा में उनकी सीट से 500 रुपए के नोटों की गड्डी मिलने की बात पर शुक्रवार को हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों पर राजनीति होना हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि वह सदन में जाते हैं तो उनके पास 500 रुपए का एक नोट होता है और अगर सुरक्षा से जुड़ा कोई विषय है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। ALSO READ: राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से मिली नोटों की गड्डी, मच गया बवाल
 
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को उच्च सदन में बताया कि बृहस्पतिवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद एंटी सेबोटाज टीम को नियमित जांच के दौरान कांग्रेस के सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिली। उन्होंने सदन को अवगत कराया कि सीट संख्या 222 के पास मिली नोटों की गड्डी पर आज सुबह तक जब किसी ने दावा नहीं किया तो उन्होंने सदन की प्रथा का पालन करते हुए इसकी जांच सुनिश्चित की।
 
सिंघवी ने, इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा कि मैं तो अचंभित हूं, मैं ने ऐसा कभी सुना नहीं। मैं बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर सदन में गया था और एक बजे कार्यवाही स्थगित हो गई। फिर मैंने कैंटीन में अयोध्या रामी रेड्डी (राज्यसभा सदस्य) के साथ दोपहर का भोजन किया और फिर डेढ़ बजे से संसद भवन से रवाना हो गया।
 
उनका कहना था कि वह तीन मिनट सदन के अंदर और आधे घंटे कैंटीन में रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि इस तरह के मामलों पर राजनीति होना हास्यास्पद है।
<

My short statement in Hindi to some journalists. pic.twitter.com/p6TkYyBHHE

— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) December 6, 2024 >
इस मामले पर संसद में कुछ देर हंगामा हुआ। मल्लिकार्जुन खरगे ने सिंघवी के नाम पर आपत्ति जताई तो सदन के नेता जेपी नड्‍डा और संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सत्ता पक्ष की ओर से इस पर अपनी बात रखी। इसके बाद सभापति ने शून्यकाल की शुरुआत की और सदस्यों ने फिर अपने-अपने मुद्दे उठाए।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महिला जेम्सबॉन्ड अन्ना चैपमैन फिर काम पर लौटीं, जानिए कौन है यह करिश्माई रूसी जासूस

America में भारतीय ट्रक ड्राइवर ने कई कारों को रौंदा, 3 लोगों की गई जान

डोनाल्ड ट्रंप इफेक्ट, क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं जाएंगे आसियान?

दीपावली पर बोरे भर सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने पहुंचा किसान, गिफ्ट देख डबल हुई खुशी

चित्रकूट में लगा गधा मेला, 1.05 लाख में बिका 'सनी देओल', कितने में बिका 'सलमान'

सभी देखें

नवीनतम

औषधियों की गुणवत्ता सर्वोपरि, नियंत्रण तंत्र को बनाएं सुदृढ़ और प्रभावी : CM योगी

मुख्यमंत्री योगी का बड़ा फैसला, PWD अधिकारियों के बढ़ेंगे वित्तीय अधिकार, 30 वर्ष बाद हो रही बढ़ोतरी

हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूल गई सतारा की डॉक्टर, SI कर रहा था यौन उत्पीड़न

ग़ाज़ा युद्धविराम एक 'जीवन रेखा' मगर वहां के अस्पताल अब भी जर्जर

आगरा में जुगाड़ की आतिशबाजी, जीवन पर पड़ी भारी, हादसे का CCTV आया सामने

अगला लेख