अमित शाह से 45 मिनट की बैठक के बाद दूसरे रास्ते से बाहर निकल गए कैप्टन अमरिन्दर सिंह

Webdunia
बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (19:05 IST)
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान जारी है। इस सियासी घमासान के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। अमरिंदर सिंह कल दिल्ली के दो दिन के दौरे पर पहुंचे थे। मीडिया खबरों के मुताबिक अमरिंद सिंह किसी दूसरे रास्ते से गृह मंत्री अमित शाह के घर से बाहर निकल गए। खबरों के मुताबिक दोनों नेताओं में करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। खबरों के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं।
 
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों से कहा था कि वे किसी मुलाकात करने नहीं आए हैं। वे सिर्फ अपना सामान समेटने आए हैं। सियासी गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

जेपी नड्डा के सहयोगी बीजेपी नेता आदित्य त्रिवेदी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पता चलेगा कल कुछ बड़ा होने वाला है।
इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 

खबरों के मुताबिक उन्हें मोदी सरकार में कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। उसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है।
<

#WATCH | Former Punjab CM and Congress leader Captain Amarinder Singh reaches the residence of Union Home Minister Amit Shah in New Delhi pic.twitter.com/787frIaou7

— ANI (@ANI) September 29, 2021 >कैप्टन अमरिंदर सिंह को कृषि मंत्री बनाया जा सकता है। इससे भाजपा को किसान आंदोलन को साधने में सहायता मिलेगी।
ALSO READ: कपिल सिब्‍बल का कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना, बोले- करीबी ही छोड़ रहे हैं साथ
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह कांग्रेस हाईकमान से काफी नाराज थे। उन्होंने प्रियंका और राहुल को नौसिखिया कहा था। जिस तरह से उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, वह उनका अपमान है।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?