मनीष सिसोदिया पर कसा CBI ने शिकंजा, दिल्ली में सियासी संग्राम, क्या होगी गिरफ्‍तारी?

Webdunia
शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (11:34 IST)
नई दिल्ली। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और IAS अधिकारी आरव गोपी कृष्ण के परिसर सहित दिल्ली तथा एनसीआर में 21 स्थानों पर शुक्रवार को छापा मारा। सीबीआई छापों के बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा में सियासी बवाल मच गया। हालांकि दोनों ही दलों का मानना है कि इस मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है।

ALSO READ: मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड, क्या बोले CM केजरीवाल?
आप नेता संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीबीआई रेड की वजह दिल्ली की शराब नी‍ति नहीं केजरीवाल सरकार की लोकप्रियता है। उन्होंने कहा कि शराब नी‍ति अगर वजह होती तो पहले छापा गुजरात में पड़ना था, यहां अवैध शराब की वजह से कई लोगों की मौत हुई था।
 
पार्टी ने दावा किया कि भाजपा केजरीवाल की लोकप्रियता से डर गई है। इसी वजह से स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बाद उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
 
दिल्ली भाजपा ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के बदहाल शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की असलियत सबके सामने है। कब तक 'आप' के द्वारा किए गए काले कारनामों पर पर्दा डालोगे? हर एक भ्रष्टाचारी जेल जायेगा। भारत की चिंता ना करो, मोदी जी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। दिल्ली को पीछे करने वाली AAP को जनता माफ़ नहीं करेगी।
 
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि 8 साल में ना कोई नया अस्पताल बना, ना सिसोदिया ने कोई नया स्कूल बनाया, दसवीं के रिजल्ट में टॉप 10 रैंकिंग से भी दिल्ली बाहर रही,दिल्ली के Taxpayers का पैसा कहां लगाया अरविंद जी? सत्येंद्र जैन तो बोल दिया है मेरी याददास्त चली गई है, क्या अब शिक्षामंत्री/शराबमंत्री भी यही कहेगा?
 
पूर्व मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि एक्साइज मंत्री जी एक्सक्यूज मंत्री बन गए ⁉ उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया जी, झूठ के झाड़ से सच के पहाड़ को नहीं छुपाया जा सकता! CBI के छापे आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल जी और आपकी विनाशकारी शराब नीति में नियमों का उल्लंघन व भ्रष्टाचार को लेकर हैं। जनता को भ्रमित करने की कोशिश मत करिए ‼️
 
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के के 'अफवाही संस्कारों' से पूरा देश परिचित है। ईमानदारी से हो रही CBI जांच प्रक्रिया पर झूठ की चादर डालकर भ्रष्टाचार के 'कलंक' को छिपाया नहीं जा सकता। दिल्लीवासी बख़ूब समझते हैं कि दिल्ली को मयखाना बनाने वाली आप सरकार युवा पीढ़ी का विनाश चाहती थी, विकास नहीं‼️
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस सांसदों का ओम बिरला को पत्र, राहुल से धक्का मुक्की करने वालों पर हो कार्रवाई

नगालैंड की महिला भाजपा सांसद बोलीं, राहुल गांधी मेरे करीब आए और चिल्लाने लगे

भागवत बोले, भारतीय अल्पसंख्यकों की बात होती है लेकिन दूसरे देशों में हिन्दू अल्पसंख्यकों की बात नहीं होती

LIVE: राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत, धक्का-मुक्की का आरोप

पाकिस्तान की असेंबली में क्यों छिड़ी बिहारी शब्द पर बहस, भारत विभाजन से है ताल्लुक

अगला लेख