अलविदा जनरल बिपिन रावत, प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य दिग्गजों ने जताया शोक

Webdunia
बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (19:22 IST)
नई दिल्ली। भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर हादसे में दुखद निधन हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है। 
 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मैं जनरल रावत के निधन से दुखी हूं। देश ने एक बहादुर सैनिक खो दिया।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा मैं तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें हमने जनरल रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया। उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उन्होंने सीडीएस रावत को याद करते हुए कहा कि देश ने बहादुर सैनिक खो दिया। देश उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा। 
 
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मैं उनके निधन से दुखी हूं। यह सेना और देश के लिए बड़ा नुकसान है। 
 
गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए जनरल रावत के बयान को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि रावत का निधन देश के लिए बड़ी क्षति है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा ने भी रावत के असमय निधन पर दुख व्यक्त किया है। 
 
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रावत के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि देश उनकी सेवाओं को सदैव याद रखेगा। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राहुल गांधी ने कहा कि दुख की घड़ी में पूरा देश एक साथ खड़ा है।

उत्तराखंड में शोक की लहर : सीडीएस बिपिन रावत के निधन की खबर के बाद पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है। उत्तराखंड में रह रहे उनके परिजन पूरी दिन भर उनका हालचाल जानने को बेहद चिंतित दिखे। देहरादून आईएमए से निकलकर बिपिन रावत ने सेना के सर्वोच्च पद पाया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

Weather Update: राजस्थान में पारा पहुंचा 50 डिग्री तक, कई राज्यों के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

8 राज्यों की 58 सीटों पर आज थमेगा प्रचार का शोर, 25 मई को वोटिंग

निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, क्यों देरी से जारी हो रहा है वोटिंग डेटा?

क्या होता है एयर टर्बुलेंस और क्यों हो जाता है खतरनाक?

पुणे दुर्घटना केस को लेकर प्रकाश आंबेडकर ने उठाए सवाल, किया यह दावा...

अगला लेख