Weather update : 'निसर्ग' से बदला मौसम का मिजाज, मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

Webdunia
गुरुवार, 4 जून 2020 (10:31 IST)
नई दिल्‍ली। केरल में मानसून के प्रवेश के बाद देश के कई हिस्‍सों में मौसम में आए बदलाव से भीषण गर्मी और गर्म हवा से राहत मिली है। चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' का प्रभाव मध्य प्रदेश के इंदौर समेत अधिकतर स्थानों पर देखने को मिला, जिसके चलते तेज राज्‍य के कई हिस्‍सों में बारिश हुई। इसी प्रभाव के चलते आज भी राज्‍य के कई हिस्‍सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विज्ञानी जून के पहले पखवाड़े में प्री मानसूनी बारिश का अंदेशा अब भी जाहिर कर रहे हैं। गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बादलों की सक्रियता बनी रहने से तापमान में दोबारा कमी आ सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में लगातार 5 दिनों से मौसम बेहद सुहाना बना हुआ है। बीच-बीच में हो रही बारिश के चलते जहां न्यूनतम और अधिकतम तापमान में काफी कमी आई है, वहीं धूप भी कम तीखी है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को भीषण गर्मी, लू और तेज धूप से राहत मिली हुई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, गुरुवार को एक बार फिर तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद मौसम एक बार फिर सुहाना हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हाल ही में उत्तर भारत में पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में भी प्रभाव पड़ा, जिसके कारण अब दिल्ली में बारिश हो रही है।

चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' का प्रभाव मध्य प्रदेश के इंदौर समेत अधिकतर स्थानों पर देखने को मिला, जिसके चलते तेज राज्‍य के कई हिस्‍सों में बारिश हुई। इसी प्रभाव के चलते आज भी राज्‍य के कई हिस्‍सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं दूसरी ओर तूफान के महाराष्ट्र के अलीबाग में टकराने के बाद इसकी दिशा में हल्का परिवर्तन हुआ है।

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी हल्की से अत्यंत हल्की बारिश दर्ज की गई। बड़ा बदलाव न हुआ तो राज्य में मानसून 20-22 जून तक सोनभद्र के रास्ते प्रवेश कर जाएगा। राज्य के पूर्वी हिस्सों में आंधी आई और गुरुवार को भी यह सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। हरियाणा और पंजाब में आने वाले दिनों में भी अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहने का अनुमान है।

मानसून अचानक सक्रिय होकर तय समय पर एक जून को केरल तट पार करते हुए कर्नाटक की सीमा तक ईस्ट सेंट्रल में पहुंच चुका है। मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि 5 जून तक बादल छाए रहेंगे। झारखंड समेत आसपास के इलाकों में साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन का असर दिख रहा है। पांच जून तक रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।
राजस्थान के कई हिस्सों में बुधवार को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों में राज्य के कई स्थानों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं बिहार में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां 4 से 6 जून तक बारिश होने की संभावना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

मक्‍सी कांड में फफककर रो पड़े पिता, ASP से पूछा, मेरी क्‍या गलती थी, मैंने अपना बेटा खो दिया साहब

भाजपा नेता का सुप्रिया श्रीनेत से सवाल, आप लोगों ने कंगना को हमारे यहां प्लांट किया है क्या?

सुनील जाखड़ के इस्तीफे पर क्या बोली पंजाब भाजपा?

कौन है पोर्न स्‍टार Riya Barde, भारत में रह रही थी, निकली बांग्‍लादेशी, पुलिस ने खोली पूरी कुंडली

Gujarat: बाढ़ के पानी में फंसी बस से 27 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला, लोगों ने ली राहत की सांस

अगला लेख