Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

Advertiesment
हमें फॉलो करें who is Changur Baba

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (19:30 IST)
Changur Baba Bulldozer Action : कहानी जलालुद्दीन शाह उर्फ छांगुर बाबा के काले कारनामों की है। खुद को स्वयंभू पीर बताने वाले छांगुर बाबा को धर्मांतरण के आरोप में यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। छांगुर बाबा की सहयोगी सह आरोपी नीतू उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार किया गया है। ये बलरामपुर जिले के मधपुर के रहने वाले हैं। छांगुर बाबा 2011 तक गांव-गांव घूमकर अंगूठी और नग बेचा करता था। धर्मांतरण समेत कई काले कारनामों का मास्टमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की उतरौला तहसील में तीन बीघे में बनी करोड़ों की आलीशान कोठी को बुल्डोजर से मिट्टी में मिला दिया।

युवाओं को पैसे का लालच देकर वह धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था। कुछ दिन पहले गोमतीनगर में छांगुर बाबा के शिकार बने लोगों ने एक बार फिर हिन्दू धर्म में वापसी की। रीति-रिवाज के साथ उन्होंने घर वापसी की प्रक्रिया पूरी की।कलेक्टर पवन अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि जमालुद्दीन को आंतक निरोधक दस्ता (ATS) ने गिरफ्तार किया था।
अचानक दिखने लगा ठाठ-बाट
धीरे-धीरे छांगुर बाबा मुंबई में मशहूर हाजी अली दरगाह पर भी अंगूठी और नग बेचने जाने लगा। जिसके बाद उसकी आर्थिक स्थिति बदल गई। अचानक से 2020- 2021 के बाद वह ठाठ-बाट से रहने लगा। लोग भी उसकी इस तरक्की से हैरान थे। फिर उसने जमीनों की खरीद-फरोख्त में कदम बढ़ाया। इसके बाद पीर बनकर लोगों को दुआएं देने लगा। छांगुर बाबा चर्चा में तब आया जब उसने मुंबई की एक दंपति और उसकी बेटी का धर्मांतरण कराया। पति नवीन रोहरा को बाबा ने जमालुद्दीन उसकी पत्नी नीतू को नसरीन नाम दिया। यह बेहद ही रसूखदार परिवार था, जिसके बाद यह लोग बाबा के साथ ही उसके आवास मधपुर उतरौला में रहने लगे। 
 
100 करोड़ की फंडिंग
STF और ATS की जांच में सामने आया कि 40 धार्मिक संस्थाओं की स्थापना के नाम पर बाबा को करीब 100 करोड़ रुपए की फंडिंग की गई। बाबा के धर्मांतरण का  गिरोह का नेटवर्क महाराष्ट्र तक फैला है। एटीएस की एफआईआर में मापुर उतरौला के जलालुद्दीन उर्फ झांगुर बाबा, महबूब, नीतू उर्फ नसरीन, नवीन उर्फ जमालुद्दीन के साथ ही मोहम्मद सवरोज, रशीद, गैडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के रेहरामाफी निवासी शहाबुद्दीन, गोंडा के गानेपुर थाना क्षेत्र के रेतवागाड़ा निवासी रमजान, महाराष्ट्र के नागपुर शहर के मांगपुर निवासी ईदुल इस्लाम व एक अज्ञात का नाम शामिल हैं।  
 
आलीशान कोठी को किया गया नेस्तनाबूद
उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिला प्रशासन ने अवैध धर्मांतरण कांड के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की कोठी को बुल्डोजर से नेस्तनाबूद कर दिया। जांच में पाया गया कि आरोपी पाए गए स्वयंभू पीर की संपत्तियों पर शिकंजा कसने के साथ छांगुर बाबा की सभी चल-अचल संपत्तियों का विवरण तत्काल उपलब्ध कराया गया। इसमें कई संपत्तियां नगर क्षेत्र और देहात में उसके और रिश्तेदारों के नाम पर मिली हैं। उनकी जब्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
 
बाबा संग गिरफ्‍तार की गई नसरीन उर्फ नीलू
एटीएस द्वारा आरोपी बाबा संग गिरफ्तार की गई नसरीन उर्फ नीलू की संपत्ति को भी जब्त किया जा रहा है। बाबा के झांसे में धर्मांतरण कर फंसी नीतू भी धर्मांतरण में मददगार थी। यूपीएसटीएफ ने लखनऊ में करीब आठ माह पूर्व आरोपी बाबा के विरुद्ध मुकदमा कायम कराया था, जिसमें 10  लोगों को नामजद किया गया था। इनमें कई आरोपियों को एटीएस गिरफ्तार कर चुकीं है।
 
एटीएस का दावा है कि आजमगढ़ में भी एक मुकदमा छांगुर के सहयोगियों पर दर्ज है। यही नहीं अब नामजद के अलावा आठ अन्य लोग भी आरोपित किए गए हैं। इस तरह 18 में चार की ही गिरफ्तारी हो पाई है। 14 लोगों की तलाश के लिए एटीएस ने अलग अलग टीमें बनाई है। जो संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं । 
 
क्या बोले सीएम योगी 
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धर्मांतरण गिरोह के मुख्य षड्यंत्रकारी जलालुद्दीन की गतिविधियां न केवल समाज विरोधी हैं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने  वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
 
धर्मांतरण गिरोह के मुख्य षड्यंत्रकारी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद, आदित्यनाथ ने मंगलवार को सोशल  मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, “हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जांच में  सामने आया है कि आरोपी जलालुद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं।''
 
उन्होंने कहा कि 'उत्तरप्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। आरोपी और उसके गिरोह से  जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। मुख्यमंत्री ने  कहा कि उन्हें कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी