PM मोदी से मिले कमलनाथ, ट्‍विटर पर मची जमकर हलचल

Webdunia
गुरुवार, 6 जून 2019 (12:58 IST)
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। जैसे ही यह फोटो वायरल हुआ तो ट्‍विटर पर इसको लेकर खूब हलचल मची। लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए। 
 
पारस राय नामक ट्‍विटर हैंडल से इस फोटो पर प्रतिक्रिया की गई कि प्रधानमंत्री के सामने कैसे बैठा जाता है, यह शिष्टाचार भी मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री में नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि जिस तरह वे प्रधानमंत्री के समक्ष बैठे हैं, उसमें इनका अहंकार साफ दिखाई दे रहा है।
 
द लिबरल हिन्दू नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि मैं भोपाल में रहता हूं। राज्य की इस राजधानी में भी बिजली की समस्या है। कांग्रेस के आने के बाद बिजली कभी भी चली जाती है। जब राजधानी में यह हालत है तो गांवों की तो कल्पना ही नहीं कर सकते।
 
एक अन्य ने लिखा कि यह कांग्रेस हाईकमान पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर इन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया गया तो यह सीधे मोदीजी की शरण में चले जाएंगे। बेपरवाह नामक ट्‍विटर हैंडल पर लिखा गया कि नाम कमल है तो कमल के साथ मिलकर सरकार बनाने का प्रेशर आया होगा शाह मिनिस्ट्री से।
 
राकेश प्रसाद ने लिखा कि नकुल नाथ की जीत की खुशी दिख रही है। एक अन्य ने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी के सामने भी वे ऐसे ही बैठेंगे। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा- रस्सी जल गई, बल नहीं गया। अहंकार तो देखो...

क्या था मिलने का उद्देश्य : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट करके मध्यप्रदेश में लंबित योजनाओं के लिए आवंटित राशि शीघ्र जारी किए जाने की मांग की। 
 
सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास में हुई इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने मोदी को दाेबारा प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दीं। लगभग आधा घंटा चली इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्र में प्रदेश हित की लंबित योजनाओं एवं इनके लिए आवंटित धनराशि के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री से लंबित योजनाओं से जुड़ी राशि को शीघ्र पारित करवाने की मांग की। 
 
राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री ने कमलनाथ को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में संबंधित मंत्रालयों को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश देंगे और साथ ही भविष्य में भी मध्यप्रदेश के हितों का ध्यान रखेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

LIVE: PM मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा, कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती

15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की जीत को उद्धव ठाकरे ने बताया सुनामी

अगला लेख