Joshimath landslide : जोशीमठ आपदा प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 11 जनवरी 2023 (22:34 IST)
जोशीमठ में भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दौरे पर हैं और रात्रि प्रवास भी वहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले उनकी प्राथमिकता आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना और उनको अंतरिम राहत प्रदान करना है। मुख्यमंत्री धामी ने यह भी स्पष्ट किया है कि आपदा से आहत लोगों को दी गई अंतरिम राहत अंतिम राहत नहीं है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि जमीन से निकलने वाले पानी का फ्लो आधा हो गया है, जो राहत देने वाला है, हमारी सरकार का पहला लक्ष्य है कि जोशीमठ के लोगों का पुर्नवास हो। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी भवनों को तोड़ना प्रशासन और सरकार का उद्देश्य नहीं है। क्षेत्र में वैज्ञानिकों और सभी विभागों की टीमें काम कर रही हैं, कुछ रिपोर्ट आ गई हैं और कुछ बाकी हैं।

उन्होंने कहा कि आपदा में बेघर हुए लोगों के पुनर्वास और मुआवजे के लिए कमेटी बना दी गई है। इसके बाद ही पूरी तरह से राहत मिल सकेगी। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पूरी टीम जोशीमठ आपदा क्षेत्र की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम की यात्रा शुरू होने वाली है, बद्रीविशाल के आशीर्वाद से जोशीमठ पहले जैसी स्थिति में आ जाएगा। जोशीमठ की आपदा के बाद कुछ लोग कह रहे हैं कि पूरा उत्तराखंड खतरे में है, यह गलत तथ्य है और गलत माहौल बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड ने भविष्य के लिए सचेत किया है कि सभी पर्वतीय क्षेत्रों की समीक्षा कि जाए, उनकी धारण क्षमता का आंकलन हो, यदि धारण क्षमता से अधिक निर्माण हो रहा है तो उसे तुरंत रोकना होगा।

जोशीमठ में सर्द हवा और खराब मौसम भी राहत व बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बुधवार का रात्रि प्रवास जोशीमठ में ही करेंगे। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत कार्यों की जानकारी भी लेंगे।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख