CM सिद्धारमैया बोले- झूठे आरोपों पर नहीं दूंगा इस्तीफा, हम लोगों को बताएंगे सच्चाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 6 अक्टूबर 2024 (00:15 IST)
Karnataka News : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को फिर से कहा कि वह विपक्षी दलों के झूठे आरोपों के आधार पर पद से इस्तीफा नहीं देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह वास्तविक स्थिति से राज्य के लोगों को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा, अगर विपक्षी दल झूठे आरोपों के आधार पर (मेरा) इस्तीफा मांग रहे हैं, तो क्या मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए? हम झूठे आरोपों का जवाब देंगे। हम लोगों को सच्चाई बताएंगे।
 
मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूखंड आवंटन मामला सामने आने के बाद, कांग्रेस में व्यस्त राजनीतिक गतिविधियों के बारे में पूछे जाने पर सिद्धारमैया ने कहा कि लोग अनावश्यक रूप से अटकलें लगा रहे हैं। इन गतिविधियों के तहत दलित और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के नेता बैठकें कर रहे हैं।
ALSO READ: CM सिद्धारमैया पर संकट के बादल, ED ने दर्ज किया केस, पत्नी ने की प्लॉट लौटाने की पेशकश
सिद्धारमैया ने हैरानगी जताते हुए कहा, मंत्री इस विषय पर चर्चा करेंगे, लेकिन क्या आपको अटकलें लगानी चाहिए? जब राज्य के लोक निर्माण मंत्री सतीश जरकीहोली कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलते हैं या विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एनएस बोसराजू किसी मंत्री से मिलते हैं तो लोग अटकलें लगाते हैं। पहले भी ऐसी बैठकें हुई हैं और अभी भी हो रही हैं लेकिन ऐसी अटकलों को बढ़ावा क्यों दिया जा रहा है?
 
मैसुरु में दशहरा समारोह के उद्घाटन के दौरान जनता दल (सेक्युलर) के वरिष्ठ विधायक जीटी देवेगौड़ा द्वारा उनका समर्थन किए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केवल सच बोला है। उन्होंने पूछा, जीटी देवेगौड़ा जद(एस) की कोर कमेटी के अध्यक्ष हैं और मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण के सदस्यों में से एक हैं। उन्होंने केवल सच कहा है। इसमें गलत क्या है?
ALSO READ: MUDA मामले में फंसे CM सिद्धारमैया का बड़ा फैसला, सरकार के भीतरी मामलों की जांच नहीं कर पाएगी CBI
एक विशेष अदालत द्वारा 25 सितंबर को लोकायुक्त पुलिस को एमयूडीए भूखंड आवंटन मामले में सिद्धारमैया के खिलाफ जांच करने का आदेश दिए जाने के बाद विपक्षी दलों की ओर से मुख्यमंत्री पर पद से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ाया जा रहा है। लोकायुक्त पुलिस ने 27 सितंबर को सिद्धारमैया, उनकी पत्नी पार्वती, उनके करीबी रिश्तेदार मल्लिकार्जुन स्वामी, देवराजू (जिनसे मल्लिकार्जुन स्वामी ने जमीन खरीदकर पार्वती को उपहार में दी थी) और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
 
विशेष अदालत का आदेश उच्च न्यायालय द्वारा सिद्धारमैया के खिलाफ जांच के लिए राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा दी गई मंजूरी को बरकरार रखने के एक दिन बाद आया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी सिद्धारमैया की पत्नी को 14 भूखंडों के आवंटन में अनियमितताओं को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ एक प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की है, जो पुलिस द्वारा दर्ज की जाने वाली प्राथमिकी के समान होती है।
ALSO READ: Karnataka : सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग हुई तेज, CM आवास घेरने का प्रयास, BJP-JDS कार्यकर्ता हिरासत में
इस बीच, सिद्धारमैया की पत्नी द्वारा भूखंडों का स्वामित्व और कब्जा छोड़ने के निर्णय के बाद एमयूडीए ने उन्हें आवंटित 14 भूखंडों को वापस लेने का मंगलवार को निर्णय लिया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

exit poll j&k 2024 : क्या जम्मू-कश्मीर में बनने जा रही है त्रिशंकु सरकार

Exit Poll: हरियाणा में भाजपा को झटका, कांग्रेस की बन सकती है सरकार, ByeByeBJP हुआ ट्रेंड

नीतीश को भारत रत्न देने की मांग, पटना में लगे पोस्‍टर, JDU नेता ने कहा सम्‍मान के हैं हकदार

राहुल गांधी ने बताया, क्या है छत्रपति शिवाजी महाराज का संविधान से कनेक्शन?

10 साल में 65 हजार Cyber Fraud, इंदौर में ही Digital Arrest के 27 केस, तैयार होंगे 5 हजार सायबर कमांडो

सभी देखें

नवीनतम

Exit Poll : BJP बोली- गलत साबित होंगे एग्जिट पोल, कांग्रेस नेता बोले- राहुल गांधी की यात्रा की सफलता

Chhattisgarh : CM साय बोले- बस्तर अब शांति की ओर अग्रसर हो रहा, वरदान साबित हो रही पुनर्वास नीति

आभानेरी फेस्टिवल ने हैरिटेज टूरिज्म को लगाए चार चांद

सशस्त्र सैन्य समारोह में CM साय बोले- जवानों का शौर्य हमें रोमांच के साथ गौरवान्वित करता है

Exit Poll Live : हरियाणा के एक्जिट पोल्स में कांग्रेस को बहुमत, जम्मू कश्मीर में INDIA, live updates

अगला लेख