Exit Poll : BJP बोली- गलत साबित होंगे एग्जिट पोल, कांग्रेस नेता बोले- राहुल गांधी की यात्रा की सफलता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (22:52 IST)
Exit Poll 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में यह संभावना जताई गई है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है। दूसरी तरफ, अधिकतर एग्जिट पोल ने जम्मू-कश्मीर में खंडित जनादेश का अनुमान व्यक्त किया है। एग्जिट पोल्स पर नेताओं के बयान भी सामने आए हैं। 
 
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एग्जिट पोल अब आए हैं मैंने सुबह ही बता दिया था लहर कांग्रेस के पक्ष में है। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी... MLA बनेंगे और हाईक मान जो भी फैसला (मुख्यमंत्री के नाम का) करेगा वो सभी को मंजूर होगा...वो (कुमारी शैलजा) हमारी वरिष्ठ नेता हैं उनका अधिकार (मुख्यमंत्री बनने का) क्यों नहीं है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा है कि सीएम का फैसला हाईकमान करेगा। 
ALSO READ: exit poll j&k 2024 : क्या जम्मू-कश्मीर में बनने जा रही है त्रिशंकु सरकार
कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने कहा कि आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए एग्जिट पोल आए हैं और सभी एग्जिट पोल के अंदर में कांग्रेस पार्टी बड़े बहुमत की ओर अग्रसर है। ये दिखाता है कि राहुल गांधी की यात्रा और उन्होंने जो आवाज मजबूती से उठाई उसका असर हमें देखने को मिला... हरियाणा में अकेले हमें बहुमत है।
 
एग्जिट पोल पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि नतीजे इससे बेहतर होंगे। भाजपा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। लोगों का आशीर्वाद भाजपा के साथ है। 
ALSO READ: Exit Poll: हरियाणा में भाजपा को झटका, कांग्रेस की बन सकती है सरकार, ByeByeBJP हुआ ट्रेंड
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूरे बहुमत से भाजपा की सरकार आएगी। 8 अक्टूबर को पूर्ण बहुमत के साथ BJP आएगी। हमें पूरा विश्वास है कि पिछले 10 सालों में हरियाणा के लोगों ने जो काम देखा है, हर वर्ग के लिए काम हुए हैं, हरियाणा को क्षेत्रवाद से मुक्ति दिलाई, परिवारवाद और भेदभाव से मुक्ति दिलाने का काम हमारी सरकार ने 10 सालों में किया है।
 
विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि मुझे विश्वास है कि 8 अक्टूबर को भाजपा जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। जम्मू-कश्मीर की अगली सरकार भाजपा की होगी।
ALSO READ: Maharashtra के वाशिम में गरजे PM मोदी, बोले- कांग्रेस को चला रहा शहरी नक्सलियों का गैंग
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस की जो बढ़त दिख रही है, यह केवल एग्जिट पोल में है, जो सही नतीजे आएंगे, उसमें भाजपा सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने आएगी। हमें विश्वास है कि 35 से ज्यादा सीटें हम जम्मू से जीतेंगे...और कश्मीर में भी भाजपा पहले से बेहतर स्थिति में आएगी...सरकार भाजपा के पक्ष में बनेगी...
 
अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि मतदान अभी भी हो रहा है...अभी सटीक वोट प्रतिशत भी नहीं आया है...चुनाव के पहले के माहौल के आधार पर मैं कह रहा हूं कि एग्जिट पोल गलत होगा और भाजपा सरकार बनाएगी।
(इनपुट एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

exit poll j&k 2024 : क्या जम्मू-कश्मीर में बनने जा रही है त्रिशंकु सरकार

Exit Poll: हरियाणा में भाजपा को झटका, कांग्रेस की बन सकती है सरकार, ByeByeBJP हुआ ट्रेंड

नीतीश को भारत रत्न देने की मांग, पटना में लगे पोस्‍टर, JDU नेता ने कहा सम्‍मान के हैं हकदार

राहुल गांधी ने बताया, क्या है छत्रपति शिवाजी महाराज का संविधान से कनेक्शन?

10 साल में 65 हजार Cyber Fraud, इंदौर में ही Digital Arrest के 27 केस, तैयार होंगे 5 हजार सायबर कमांडो

सभी देखें

नवीनतम

Exit Poll : BJP बोली- गलत साबित होंगे एग्जिट पोल, कांग्रेस नेता बोले- राहुल गांधी की यात्रा की सफलता

Chhattisgarh : CM साय बोले- बस्तर अब शांति की ओर अग्रसर हो रहा, वरदान साबित हो रही पुनर्वास नीति

आभानेरी फेस्टिवल ने हैरिटेज टूरिज्म को लगाए चार चांद

सशस्त्र सैन्य समारोह में CM साय बोले- जवानों का शौर्य हमें रोमांच के साथ गौरवान्वित करता है

Exit Poll Live : हरियाणा के एक्जिट पोल्स में कांग्रेस को बहुमत, जम्मू कश्मीर में INDIA, live updates

अगला लेख