ऑटो में बैठे बच्चे को पिटबुल से कटवाया, बचाने की जगह जोर जोर से हंसने लगा कुत्ते का मालिक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 21 जुलाई 2025 (10:08 IST)
मुंबई में एक 11 वर्षीय बच्चे पर एक पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के मालिक मोहम्मद सोहेल हसन ने जानबूझकर कुत्ते को बच्चे पर छोड़ दिया था। वीडियो में दिखता है कि बच्चा ऑटो रिक्शा में बैठा है और कुत्ता उस पर हमला कर रहा है। इस दौरान कुत्ते का मालिक हंस रहा है। पिटबुल ने बच्चे पर झपटा और उसके कपड़े फाड़ दिए लेकिन बच्चा भागने में सफल रहा। बच्चे ने मालिक से मदद मांगी पर वह हंसता रहा।
<

मुंबई में एक 11 वर्षीय बच्चे पर एक Pitbull कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के मालिक मोहम्मद सोहेल हसन ने जानबूझकर कुत्ते को बच्चे पर छोड़ दिया था। वीडियो में दिखता है कि बच्चा ऑटो रिक्शा में बैठा है और कुत्ता उस पर हमला कर रहा है।#pitbull #Mumbai #dog #maharashtra #viralvideo pic.twitter.com/jEqODghMqW

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) July 21, 2025 > async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >यह हैरान करने वाली घटना मुंबई की है। यहां पर एक 11 साल के बच्चे को एक पिटबुल कुत्ते ने काट लिया। बताया जा रहा है कि पिटबुल के मालिक मोहम्मद सोहेल हसन ने कुत्ते को बच्चे पर जान बुझकर छोड़ दिया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद बच्चा दहशत में है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डरा हुआ बच्चा एक ऑटो रिक्शा में बैठा है उसके बगल में एक कुत्ता भी है। मालिक मोहम्मद सोहेल हसन रिक्शा की आगे वाली सीट पर बैठा है। बच्चे को डरा देख पिटबुल का मालिक मुस्कुराते हुए नजर आ रहा है। मालिक ने कुत्ते को पूरी तरीके से छोड़ रखा था।

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ समय बाद ही पिटबुल बच्चे को काटने के लिए आगे बढ़ता है। पिटबुल को देखकर बच्चा रोने लगता है। इसके बाद पिटबुल बच्चे पर झपटता है उसके कपड़े छीन लेता है, लेकिन वह किसी तरह गाड़ी से भागने में कामयाब हो जाता है। इस स्थिति में बच्चे को बचाने की और मदद करने की बजाय पिटबुल का मालिक मोहम्मद सोहेल हसन हंसता है। वीडियो ने सभी को हैरान कर के रख दिया है। ये घटना गुरुवार की है, जो मानखुर्द इलाके में हुई।

इस बीच पीड़ित बच्चे हमजा ने अपने ऊपर पिटबुल द्वारा हुए हमले को लेकर कहा कि कुत्ते ने मुझे काट लिया। फिर मैं भाग गया। उसने मेरे कपड़े भी छीन लिए। पीड़ित ने बताया कि उसने कुत्ते के मालिक मोहम्मद सोहेल हसन से मदद की गुहार लगाई, लेकिन वह हंसता रहा। बच्चे ने दावा करते हुए बताया कि उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। आसपास खड़े लोग केवल वीडियो बना रहे थे। पीड़ित ने बताया कि वह हमले के बाद काफी डरा हुआ है।

पीड़ित के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस शुक्रवार को कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पिटबुल के मालिक का नाम मोहम्मद सोहेल हसन है। शिकायत के अनुसार, हसन ने अपने कुत्ते को उस बच्चे पर छोड़ दिया जो एक खड़े ऑटोरिक्शा में खेल रहा था।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

हरदोई में अजब-गजब: बुलडोजर योगी की छवि के साथ नन्हा कावड़िया बना आकर्षण का केंद्र

राजस्थान में भारी बारिश से लोगों को मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई उम्म‍ीद

दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें : प्रधानमंत्री मोदी

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाई कोर्ट से सभी 12 आरोपी बरी, 189 लोगों की हुई थी मौत

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें

अगला लेख