चीन की चाल, भारतीय सेना पर PP-14 तक गश्त करने पर रोक

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 8 जुलाई 2020 (16:23 IST)
जम्मू। कूटनीतिक और सैन्य स्तर लंबी बातचीत के बाद लद्दाख में चीनी सेना पीछे तो हट रही है, लेकिन भारतीय सेना को भी पीपी-14 तथा गलवान वैली में गश्त करने से रोक दिया गया है। यह चीनी सेना की चाल थी जिसके तहत उसने पीपी-14 प्वाइंट और गलवान वैली के झड़प वाले इलाकों को मिलाकर करीब 3 किमी के क्षेत्र को बफर जोन में परिवर्तित करने के लिए भारतीय सेना पर दबाव डाला था।
 
भारतीय सेना का दावा है कि उसने चीनी सेना को डेढ़ किमी पीछे हटने पर मजबूर किया है। पर मिली जानकारी कहती है कि चीनी सेना सिर्फ 800 मीटर पीछे ही गई है। ऐसा ही उसने 17 जून को भी किया था जब वापसी की शर्तें तय होने के उपरांत वह इतनी ही दूरी पर जाकर पुनः भारतीय क्षेत्र में लौट आई थी।
 
ALSO READ: चीनी करतूत के बाद लद्दाख का मोर्चा सियाचिन से भी महंगा साबित होगा
 
इस बीच, खबर है कि चीनी सेना डिसएंगेजमेंट प्रक्रिया के तहत पीपी 15 से 2 किमी पीछे हट गई है। फिंगर एरिया 4, 5 में चीन ने अपने सैनिक कम कर लिए है। माना जा रहा है कि पॉइंट 17 पर गुरुवार शाम तक पीछे हट जाएंगे सैनिक। इस प्रक्रिया के तहत भारतीय सैनिक भी पीछे हटे हैं। 
 
हालांकि चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिजियान ने एक विदेशी समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा है कि चीनी सेना उतनी ही पीछे हटेगी, जितनी कि भारतीय सेना। दूसरे शब्दों में कहें तो चीनी सेना को नहीं बल्कि भारतीय सेना को मजबूर किया गया है पीछे हटने को।
 
ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि चीनी सेना ने अपनी जो शर्तें इस कथित वापसी के लिए मनवाई हैं, उसके अनुसार अब भारतीय सेना पीपी-14 तथा गलवान वैली के उस इलाके में भी गश्त नहीं करेगी, जहां 16 जून को 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।
 
ALSO READ: भारतीय वायु सेना पूर्वी लद्दाख में रात के समय कर रही है हवाई गश्त
 
दरअसल, अब पीपी-14 तथा गलवान वैली के झड़प वाले इलाकों में तकरीबन 3 वर्ग किमी के इलाके को बफर जोन अर्थात नो मैन्स लैंड में तब्दील करने की प्रक्रिया आरंभ की गई है। जानकारी के लिए नो मैन्स लैंड उस जगह को कहा जाता है जिस पर चीन या हिन्दुस्तानी फौज का अधिकार नहीं होगा।
 
एक अन्य जानकारी के अनुसार, सेना को पीपी-14 तक गश्त करने से रोकने में कामयाब होने वाली चीनी सेना अब दुर्बुक-शयोक-दौलतबेग ओल्डी रोड के लिए खतरा बन गई है क्योंकि रक्षाधिकारियों को चीनी सेना पर कतई विश्वास नहीं है तथा अभी भी 800 मीटर पीछे चले जाने के बावजूद चीनी सैनिक ऊंचाई वाले स्थानों पर मोर्चो जमाकर दुर्बुक-शयोक-दौलतबेग ओल्डी रोड के लिए खतरा पैदा करते रहेंगे।
 
इस संबंध में रक्षा विशेषज्ञ कर्नल (रिटायर्ड) इन्द्रेश कुमार जैन वेबदुनिया से बातचीत में कहते हैं कि भारत सरकार को चीन पर बिलकुल भी भरोसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि उसकी कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है। वे कहते हैं कि आर्थिक मोर्चे पर दबाव के चलते चीन भले ही फिलहाल पीछे हटने को राजी हो गया हो, लेकिन वह फिर आगे आ सकता है। दरअसल, जब तक चीन पूरी तरह पीछे नहीं हटे तब तक हमें भी नहीं हटना चाहिए। हालांकि जैन कहते हैं कि चीन हमारे सैनिकों को दबाव डालकर पीछे हटा दे, यह कतई संभव नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

एक मंदिर, एक श्मशान... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्‍यों किया यह आह्वान?

सास-दामाद के बाद अब समधन और समधी की Love Story वायरल

Nishikant Dubey पर एक्शन की मांग, अवमानना की कार्रवाई के लिए अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी, Supreme Court को लेकर दिया था बयान

कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के दामाद, क्या करते हैं काम और कैसे हुई हर्षिता से मुलाकात

सभी देखें

नवीनतम

नीतीश कुर्सी के लिए बदलते हैं पाला, PM मोदी चला रहे झूठ की फैक्टरी, जानिए किसने लगाया यह आरोप

MP : कूनो के बाद गांधी सागर अभयारण्य में चीते भरने लगे फर्राटे, मुख्यमंत्री ने चीतों को खुले बाड़े में छोड़ा

पाकिस्तान में सरकार की नहर परियोजनाओं का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हिन्दू मंत्री पर हमला किया

LIVE: CM यादव ने गांधी सागर अभ्यारण्य में 2 चीतों को छोड़ा

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

अगला लेख