J&K : सोपोर में आतंकी हमला, 1 पुलिसकर्मी शहीद, 1 नागरिक की भी मौत

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 4 मार्च 2020 (20:58 IST)
जम्मू। सोपोर में एक पुलिस चौकी पर आतंकियों के एक हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया तथा एक नागरिक की भी मौत हो गई। यह हमला बुधवार देर शाम हो हुआ। दूसरी ओर मध्य कश्मीर में दूनीवारा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ जारी है।
 
जानकारी के मुताबिक दो से तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरे में ले रखा है। जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सोपोर के वरपोरा इलाके में वरपोरा पुलिस चौकी पर हमला किया तो मौके पर ही एसपीओ वजाहत अहमद शहीद हो गया। जबकि घायल हुए नागरिक उमर वागे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
 
हमले के बाद अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए थे और हमलावरों की तलाश को तेज किया गया था, लेकिन समाचार भिजवाए जाने तक कोई भी हत्थे नहीं चढ़ा था।
 
इस बीच सेना की राष्ट्रीय राइफल्स को बुधवार शाम मध्य कश्मीर के कुछ हिस्सों में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिले थे। इन इनपुट्स के आधार पर दूनीवारा इलाके में आर्मी, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों को भेजा गया था। राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ अन्य सुरक्षाबलों ने यहां एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया था।
 
इसके बाद इलाके में मौजूद दो से तीन आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी कर भागने की कोशिश की थी। 
आतंकियों की गोलीबारी के बीच ही जवानों ने यहां जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें एक मकान में घेर लिया था।
 
हालांकि अब तक इलाके में किसी भी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है, वहीं एहतियात के तौर पर दूनीवारा के आसपास के इलाकों में सीआरपीएफ और सेना की टीमों को तैनात कर दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लंदन पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

LIVE: क्या फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के CM, शिंदे-पवार की भी उम्मीद बरकरार

यूपी के हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो-बस की टक्‍कर में 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में गूगल मैप ने ले ली 3 लोगों की जान, जानिए कैसे हो गया हादसा?

ठंड दिखाने वाली है अपने तीखे तेवर, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली NCR में आई प्रदूषण में गिरावट

अगला लेख