Names of 18 places changed in Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अब नाम बदलने की होड़ में शामिल हो गए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने 18 स्थानों के नाम बदल दिए हैं। ये सभी मुस्लिम नामों वाले स्थान हैं। धामी ने कहा कि इन स्थानों के नाम जनभावनाओं के अनुरूप परिवर्तित किए गए हैं।
नवाबी रोड हुआ अटल मार्ग : मुख्यमंत्री धामी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उद्धमसिंह नगर जनपदों में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम परिवर्तित किए गए हैं। मुख्यमंत्री की पोस्ट के मुताबिक भगवानपुर ब्लॉक का औरंगजेबपुर अब शिवाजी नगर के नाम से जाना जाएगा, जबकि नैनीताल जिले का नवाबी रोड अटल मार्ग के नाम से जाना जाएगा।
<
हरिद्वार जनपद का औरंगज़ेबपुर अब शिवाजी नगर के नाम से जाना जाएगा...
जनभावनाओं के अनुरूप हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उद्धम सिंह नगर जनपदों में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम परिवर्तित किए गए हैं। pic.twitter.com/4Vp5pEocmI
इसी तरह बहादराबाद के गाजीवाली को नया नाम आर्यनगर दिया गया है, जबकि चांदपुर ज्योतिबा फुले के नाम से जाना जाएगा। देहरादून जिले में भी स्थानों के नाम बदले गए हैं। देहरादून नगर निगम के अंतरर्गत आने वाला मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला हो गया है। विकास नगर ब्लॉक का पीरवाला केसरीनगर के नाम से जाना जाएगा।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala