CM का इंदौर पुलिस को फ्री हैंड, कभी भी हो सकती है जीतू यादव की गिरफ्तारी

जीतू यादव ने वाट्सअप पर भेजा था इस्तीफा, लेकिन पार्टी ने अमान्‍य कर की निष्‍कासन की कार्रवाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 11 जनवरी 2025 (14:34 IST)
Indore News: इंदौर में भाजपा पार्षदों का विवाद जीतू यादव के निष्‍कासन तक पहुंच गया। भाजपा ने एमआईसी सदस्‍य जीतू यादव को 6 सालों के लिए निष्‍कासित कर दिया है। बता दें कि इसके पहले जीतू ने भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा को व्‍हाट्सऐप पर इस्‍तीफा भेजा था, लेकिन उसे मान्‍य नहीं किया गया। बाद में भाजपा ने यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निस्‍कासन का नोटिस जारी कर दिया।

मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस को फ्री हेंड दिया। हमले की घटना के बाद दिन बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद भाजपा पदाधिकारियों पर यादव को पार्टी से बाहर करने का चौतरफा दबाव बढ़ गया। इसकी भनक लगते ही यादव ने शनिवार सुबह खुद इस्तीफा दे दिया, लेकिन भाजपा ने उसे अमान्य करते हुए 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। सांसद शंकर लालवानी ने वेबदुनिया बताया को बताया कि पार्टी ने मामले का संज्ञान लिया है, जिसके बाद जीतू को पार्टी से निष्‍कासित कर दिया है। अब आगे पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी।

सीएम यादव ने पुलिस को दिया फ्री हैंड : बता दें कि मामला तुल पकडने के बाद मध्‍यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सख्‍ती बरती है। कहा जा रहा है कि सीएम यादव ने पुलिस को फ्री हैंड दिया है। इसके बाद अब कभी भी जीतू यादव की गिरफ्तारी हो सकती है।

बना रहेगा पार्षद : बता दें कि भाजपा ने जीतू को पार्टी से 6 साल के लिए निष्‍कासित कर दिया है। लेकिन चूंकि जीतू ने नगर निगम का चुनाव जीता है, इसलिए वो पार्षद पद पर बना रहेगा। हालांकि अगर जीतू को पार्षद पद से अयोग्य ठहराने की मांग उठती है, तो फिर पार्षदी भी खतरे में पड़ सकती है। जीतू निगम सम्मेलन में भाजपा सदस्‍यों के साथ नहीं बैठ पाएगा

जीतू पर पहले से कई केस दर्ज : इस बीच पुलिस ने जीतू यादव पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने उनकी अपराधों की पुरानी फाइलों को निकाल लिया है। बता दें कि अब तक उन पर कई आरोपों में मामले दर्ज हैं। इनमें चाकूबाजी, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने, लूट और जुआ खेलेने जैसे केस दर्ज हैं। इस वक्‍त सोशल मीडिया पर जीतू यादव के कई बड़े अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं।

क्‍या है पूरा मामला : इंदौर में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के बेटे के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया था। पिछले शनिवार को की गई मारपीट में बदमाशों ने वार्ड 65 के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे को पीटा था। ये आरोप पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर लगे हैं। भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे के साथ मारपीट की गई। मां और दादी के सामने उनके नाबालिग बेटे को पीटने का आरोप है। बता दें कि भाजपा पार्षद कमलेश कालरा और एमआईसी सदस्य जीतू यादव के बीच यह विवाद चल रहा है। दोनों बीजेपी के पार्षद हैं। हालांकि अब जीतू यादव ने सभी पदों से इस्‍तीफा दे दिया है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब

3 भारतीय ईरान में किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती, एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया था वादा, पढ़िए पूरी कहानी

शशि थरूर के बयान पर क्‍यों भड़के कांग्रेस नेता उदित राज, बोले- भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए

सभी देखें

नवीनतम

तेलंगाना में 830 किलो गांजा जब्त, 4 करोड़ से ज्‍यादा है कीमत, 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IPS समेत 38 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल

Weather Update : दिल्ली में आंधी-बारिश का अनुमान, यलो और ऑरेंज अलर्ट, राजस्‍थान में भीषण गर्मी

Coronavirus की नई लहर के बीच WHO का अलर्ट, देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 1000 के पार

अगला लेख