क्या बिहार में बदलेंगे सियासी समीकरण? राबड़ी की इफ्तार पार्टी में पहुंचकर नीतीश ने बढ़ाई हलचल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022 (21:29 IST)
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में नए सियासी समीकरण देखने को मिल सकते हैं। दरअसल, राज्य के मुख्‍यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्‍यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी की इफ्तार पार्टी में पहुंचकर राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है। इस बीच, जेल में बंद लालू यादव को भी जमानत मिल चुकी है। 
ऐसा भी कहा जा रहा है कि केन्द्रीय गृहमंत्री शनिवार को बिहार के दौरे पर पहुंचने वाले हैं, लेकिन उनका अपने गठबंधन सहयोगी मुख्‍यमंत्री से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा और जदयू के रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। फिलहाल बिहार में नीतीश कुमार भाजपा के सहयोग से मुख्‍यमंत्री बने हुए हैं।   
 
हालांकि इस इफ्तार पार्टी को लेकर नीतीश की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन राजद की ओर से कहा गया है कि नीतीश का लालू यादव के घर आना बिहार के लोगों के लिए संदेश है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि राबड़ी कई बार व्यक्तिगत रूप से नीतीश पर जुबानी हमले कर चुकी हैं, लेकिन आज नीतीश के साथ लालू यादव का पूरा परिवार बतियाते हुए नजर आ रहा था। तेजप्रताप और तेजस्वी यादव तो उनके बिलकुल ही करीब बैठे हुए थे। 
 
लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने नीतीश के पार्टी में पहुंचने पर कहा कि नीतीश कुमार के साथ हमारे पारिवारिक संबंध हैं। इफ्तार पार्टी भी राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था। हमने सभी को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था। हालांकि फिर से गठजोड़ से जुड़े सवाल पर मीसा ने बचते हुए कहा कि राजनीति में कब क्या होगा, किसी को पता नहीं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख