कांग्रेस ने पीएम पर झूठ बोलने व अपनी नाकामी छिपाने का लगाया आरोप

Webdunia
मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (21:29 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में बार बार झूठ बोल रहे हैं तथा अपनी नाकामी छिपाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम ले रहे हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि कांग्रेस के होने के कारण आज देश का संविधान है और कभी 2 सांसदों वाली पार्टी रही भाजपा सत्ता तक पहुंच गई।

ALSO READ: राहुल गांधी के बयान पर मोदी ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस नहीं होती तो आपातकाल नहीं होता
 
सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि माननीय मोदीजी, आजादी के 75वें साल में केवल झूठ, नफरत, अहंकार, प्रोपेगेंडा और पूंजीपतियों का 'अमृतकाल' चल रहा है। युवाओं, किसानों, गृहिणियों, गरीबों, छोटे दुकानदारों और व्यवसाइयों का तो राहुकाल चल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस है इसीलिए कभी 2 सांसदों वाली पार्टी आज सत्ता में है, दमन यंत्रों के बीच भी जनता की आवाज है, झूठ और प्रोपेगेंडा के बीच भी बेखौफ सच है, जुमलों वाली निकम्मी सरकार की सनक के बीच जनसेवा का धर्म निभाने वाला समर्पित विपक्ष है, पूंजीपतियों की गुलामी नहीं, देश की परवाह है।

ALSO READ: संसद में महंगाई और कोरोना को लेकर कांग्रेस पर क्यों अक्रामक नजर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?
 
कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने दावा किया, कांग्रेस है इसीलिए बाबा साहब का संविधान है, स्वतंत्रता सेनानियों के सपने सच हैं, बापू के विचार और आदर्श जीवंत हैं, परमाणु शक्ति और तकनीकी क्रांति है, हमसे टकराने वाले पाकिस्तान के 2 टुकड़े हुए हैं, वैश्विक मंदी में भी भारत मजबूत रहा है, विपक्ष व असहमति की भी जगह रही है। उन्होंने कहा कि और जान लें, मोदी सरकार न होती तो महा महंगाई का बोझ न होता, 100 रुपए पार पेट्रोल-डीजल न होता, 200 रुपए पार खाने का तेल न होता, रुपए 1,000 पार गैस सिलेंडर न होता, 205 प्रतिशत रेल किराया न बढ़ा होता, जूते-चप्पलों पर 18 प्रतिशत टैक्स न लगा होता, लोगों का बजट लूटना सरकार का धर्म न होता।

ALSO READ: ‘इमरजेंसी से लेकर सिखों के नरसंहार तक’, पीएम मोदी का राज्‍यसभा में कांग्रेस पर बड़ा हमला, कही ये 10 बड़ी बातें
 
सुरजेवाला ने दावा किया कि मोदी सरकार न होती तो बेतहाशा बेरोजगारी की मार न होती, बेरोजगारी दर 8 प्रतिशत पार न होती, विनिर्माण में 2.70 करोड़ नौकरी न जाती, लॉकडाउन में 12.20 करोड़ की नौकरी न जाती, केंद्र सरकार में 30 लाख पद ख़ाली न होते, डेमोग्रैफिक डिवीडेंड डेमोग्रैफिक डिजास्टर न बनता। कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने बातचीत में दावा किया कि नेहरूजी का निधन 60 साल पहले हो गया था। लेकिन प्रधानमंत्री आज उन्हें बार-बार याद कर रहे हैं ताकि अपनी नाकामी छिपा सकें। प्रधानमंत्री मोदी इतने कमजोर हैं कि उन्हें नाकामी छिपाने के लिए भी देश के पहले प्रधानमंत्री के नाम का सहारा लेना पड़ रहा है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री संसद में बार-बार झूठ बोल रहे हैं। कुमार ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला था, लेकिन मौजूदा सरकार की नीतियों के चलते ये लोग फिर से गरीबी की गिरफ्त में चले गए। उन्होंने कहा कि अगर आज आप 20 हजार रुपए मासिक कमा रहे हैं कि आप देश के 5 प्रतिशत सबसे अमीर लोगों में गिने जाएंगे। इस सरकार ने देश की हालत यह हर दी है कि आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज पर निर्भर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।
 
कुमार ने दावा किया कि देश में इतनी गरीबी है कि 2021 में 11 करोड़ से अधिक लोगों ने मनरेगा के तहत काम के लिए आवेदन किया। मनरेगा के तहत आप किसी को काम नहीं देने से मना नहीं कर सकते, लेकिन प्रधानमंत्री ने यह कानून तोड़ा। सरकार ने बड़ी संख्या में लोगों को मनरेगा के तहत काम देने से मना किया। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी नाकामी छिपाने की बजाय बेरोजगारी और महंगाई जैसी चुनौतियों से निपटने पर ध्यान देना चाहिए।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए मंगलवार को उसे आपातकाल, सिख विरोधी दंगों और कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि लोकतंत्र को सबसे बड़ा खतरा परिवारवादी पार्टियों से है। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने अपनी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया और कांग्रेस पर देश के विकास में रोड़े अटकाने का भी आरोप लगाया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख