रावत पर भड़के कैप्टन अमरिंदर सिंह, कहा- ये अपमान नहीं तो और क्या था, पूरी दुनिया ने देखा है...

Webdunia
शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (22:19 IST)
नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब मामलों के पूर्व प्रभारी कांग्रेस नेता हरीश रावत के बयान पर तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने मेरा तिरस्कार और अपमान देखा है। फिर भी हरीश रावत इसके उलट दावे कर रहे हैं। 
 
कैप्टन सिंह ने कहा कि यह अपमान नहीं तो क्या था। पूरी दुनिया ने मेरा अपमान देखा है। उल्लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद से कैप्टन कांग्रेस से काफी नाराज चल रहे हैं। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से उन्हें पद से हटाया गया, वे उससे काफी अपमानित महसूस कर रहे हैं। 
 
दूसरी ओर, हरीश रावत का कहना है कि इन रिपोर्टों में कोई तथ्य नहीं है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का कांग्रेस द्वारा अपमान किया गया था। कैप्टन के हालिया बयानों से लगता है कि वे किसी तरह के दबाव में हैं। उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। साथ ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की मदद नहीं करनी चाहिए। 
 
रावत ने गिनाए कांग्रेस के अहसान : रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके परिवार का सम्मान किया है। रावत ने कहा 1998 में पटियाला निर्वाचन क्षेत्र से करारी हार झेलने के बाद भी अमरिंदर को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया गया और श्रीमती सोनिया गांधी ने उन्हें तुरंत प्रदेश अध्यक्ष बनाया।

साल 1999 से 2002, 2010 से 2013 और 2015 से 2017 तक तीन मौकों पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में उनको पंजाब की कमान दी गई। दो बार कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 2002 से 2007 और 2017 से 2021 तक पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया। 
 
रावत ने कहा कि साथियों और केंद्रीय नेतृत्व से लगातार याद दिलाने के बावजूद दुर्भाग्य से कैप्टन अमरिंदर ड्रग्स, बिजली आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने वादों को निभाने में विफल रहे। पूरे राज्य में एक आम धारणा थी कि कैप्टन और बादल एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं और दोनों में एक गुप्त समझ है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

अगला लेख