महाराष्ट्र में भी हरियाणा जैसी गलती कर रही है कांग्रेस

वृजेन्द्रसिंह झाला
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए सत्तारूढ़ महायुति (भाजपा, शिवसेना और एनसीपी) सीट शेयरिंग समझौते को अंतिम रूप दे दिया है, लेकिन विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-एसपी) अभी भी सीटों के बंटवारे के गणित में ही उलझी हुई है। इसी बीच, महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं ने हाईकमान को यह संदेश भी देने की कोशिश की है कि वह उद्धव ठाकरे के आगे झुके नहीं।
 
ज्यादा पीछे जाने की जरूरत नहीं है, हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले की ही बात है, जब स्थानीय कांग्रेस के नेताओं ने हाईकमान से कहा था कि हम अकेले ही चुनाव जीतने में सक्षम हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी से गठबंधन की आवश्यकता नहीं है। जबकि, राहुल गांधी की हरियाणा में आम आदमी पार्टी से गठबंधन की इच्छा थी। अन्तत: कांग्रेस और आप का गठबंधन नहीं हुआ और परिणाम सबके सामने था। जबकि, चुनाव से पहले तमान अनुमान और सर्वेक्षण कांग्रेस के पक्ष में ही जा रहे थे। भाजपा एंटी-इनकम्बेंसी के बावजूद हरियाणा में हैट्रिक लगाने में सफल रही और अपने बूते जीत के दावे करने वाले कांग्रेस नेताओं को चुनाव परिणाम के बाद सांप सूंघ गया। ALSO READ: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: मनोज जरांगे पाटिल बन सकते हैं बड़ा फैक्टर?
 
कांग्रेस का अति-आत्मविश्वास : महाराष्ट्र कांग्रेस के कुछ नेताओं के बयानों देखकर लगता है कि कांग्रेस ने हरियाणा की हार से सबक नहीं लिया है। क्योंकि अभी भी कांग्रेस और शिवसेना-यूबीटी के बीच सीटों को लेकर तकरार जारी है। हरियाणा की तरह ही महाराष्ट्र में भी लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें जीतने के कारण स्थानीय कांग्रेस नेता 'अति-आत्मविश्वास' का शिकार हो गए हैं। यही स्थिति चुनाव से पहले हरियाणा में भी थी। वहां भी कांग्रेस ने 10 में 5 लोकसभा सीटें जीत ली थीं। ALSO READ: Maharashtra Election : उद्धव ठाकरे बोले- गद्दारों को सत्ता से बाहर करने तक नहीं रुकेंगे
 
हालांकि महाराष्ट्र में वोट प्रतिशत में ज्यादा अंतर नहीं है। लोकसभा में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 17 फीसदी रहा था, जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 16.0 प्रतिशत वोट मिले थे। कांग्रेस ने 13 सीटें जीती थीं, जबकि शिवसेना को 9 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। भाजपा 26.4 फीसदी सीटें जीतने के बावजूद 9 सीटें ही जीत पाई। वहीं, यदि 2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो अविभाजित शिवसेना ने 56 (भाजपा के साथ गठबंधन) सीटें जीती थीं, जबकि एनसीपी ने 54 एवं कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं। 105 सीटें जीतकर भाजपा यहां सबसे बड़ी पार्टी बनी थी।  ALSO READ: प्रकाश आंबेडकर का सनसनीखेज दावा, CM रहते दाऊद से मिले थे शरद पवार
 
क्या कहते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष : हालांकि महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि गठबंधन में दिक्कतें आती हैं, लेकिन हम बैठक में सभी मतभेदों को सुलझा लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि महायुति की तुलना में एमवीए के सहयोगी अधिक एकजुट हैं। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला ने कहा था कि हमारे बीच गंभीर मतभेद नहीं है, हम एकजुट हैं सीटों को लेकर बातचीत चल रही है। दरअसल, उद्धव ठाकरे ने विदर्भ इलाके से 12 सीटों की मांग की है। उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी भी दी है कि सीट बंटवारे पर बातचीत को 'ब्रेकिंग पॉइंट' तक नहीं बढ़ाना चाहिए। 
 
हाल ही में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री शरद पवार ने भी कहा था कि 200 सीटों पर समझौता हो चुका है। कुछ सीटों पर ही मतभेद की स्थिति है। वैसे अटकलें हैं कि महाविकास अघाड़ी सीटों को लेकर विवाद को सुलझाने में सफल होगा और जल्दी ही इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है। लेकिन, यदि यह विवाद बढ़ता है तो विपक्षी गठबंधन के लिए 'शुभ' नहीं होगा। कांग्रेस को यदि झुकना भी पड़े तो अन्तत: फायदा उसका ही होगा। क्योंकि हरियाणा की हार से कांग्रेस अभी भी उबर नहीं पाई होगी। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख