कांग्रेस सांसदों का ओम बिरला को पत्र, राहुल से धक्का मुक्की करने वालों पर हो कार्रवाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (15:04 IST)
a letter to Om Birla: कांग्रेस के कुछ सांसदों ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) को पत्र लिखकर दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 3 सांसदों ने संसद परिसर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ धक्का-मुक्की की, जो न सिर्फ कांग्रेस नेता की गरिमा पर हमला है, बल्कि संसद की लोकतांत्रिक भावना के विपरीत भी है। उन्होंने बिरला से आग्रह किया कि इस मामले में वह उचित कार्रवाई करें।ALSO READ: राहुल गांधी ने बताया, संसद में क्यों हुई धक्का मुक्की? कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
 
इस पत्र पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, निचले सदन में मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश, सचेतक मणिकम टैगोर तथा कुछ अन्य सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। कांग्रेस सांसदों ने पत्र में कहा कि हम आज संसद परिसर में हुई एक घटना के संबंध में अपनी गहरी पीड़ा व्यक्त करने के लिए यह पत्र लिख रहे हैं। 'इंडिया' गठबंधन के सदस्य शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक मार्च निकाल रहे थे। जैसे ही हमने मकर द्वार से संसद में प्रवेश करने का प्रयास किया तो हमें रोका गया।ALSO READ: नगालैंड की महिला भाजपा सांसद बोलीं, राहुल गांधी मेरे करीब आए और चिल्लाने लगे
 
सत्तापक्ष के 3 सांसदों ने राहुल के साथ धक्का-मुक्की की : उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के 3 सांसदों ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की। हालांकि पत्र में इन तीनों सांसदों के नामों का उल्लेख नहीं है। उनका कहना है कि यह विपक्ष के नेता को दिए गए विशेषाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है और एक सांसद के रूप में मिले अधिकारों का हनन है।ALSO READ: राहुल गांधी ने संसद परिसर में की गुंडागर्दी, घायल सांसदों से मिले शिवराज
 
कांग्रेस सांसदों ने कहा कि भाजपा सांसदों का आचरण न केवल राहुल गांधी की व्यक्तिगत गरिमा पर हमला था बल्कि संसद की लोकतांत्रिक भावना के विपरीत था। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप इस मामले को पूरी गंभीरता से लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन और पाकिस्तान को लेकर सेना प्रमुख ने दिया बड़ा बयान

सशक्त नारी से ही प्रदेश और देश बन रहा सशक्त और समृद्ध : डॉ. मोहन यादव

UP में बड़ी नकल का खुलासा, प्रिंसीपल के घर में दे रहे थे परीक्षा, उत्तर पुस्तिका समेत 14 लोग गिरफ्तार

भाजपा के लिए काम कर रहे हैं कांग्रेस नेता, राहुल गांधी ने दी कड़ी चेतावनी

महिला दिवस पर कांग्रेस ने पंजाब की AAP सरकार को याद दिलाया यह वादा

सभी देखें

नवीनतम

संभल में तेज आवाज में हुई अजान, इमाम के खिलाफ FIR, लाउडस्पीकर जब्‍त

राहुल गांधी ने रामचेत की चमड़ा कारोबारी से कराई मुलाकात, अब 'रामचेत मोची' ब्रांड लाने की तैयारी

Weather A।ert : फिर बदलेगा मौसम, इन राज्‍यों में बढ़ा तापमान, यहां बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

महिला समृद्धि योजना पर आतिशी ने कहा, दिल्ली की महिलाओं के साथ धोखा हुआ

अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

अगला लेख