कश्मीर पर चीन के राष्‍ट्रपति जिनपिंग के बयान से कांग्रेस नाराज, दिया करारा जवाब

Webdunia
गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019 (12:17 IST)
कश्मीर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई है। जिनपिंग ने भारत दौरे से पहले पाक प्रधानमंत्री इमरान खान से कहा था कि कश्मीर पर चीन की नजर है और वह जम्मू कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के नियमों का पालन करेंगे। इस पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से सवाल किया कि भारत चीन से हांगकांग पर सवाल क्यों नहीं करता है।
 
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, 'अगर चीन के राष्ट्रपति कह रहे हैं कि उनकी नजर जम्मू-कश्मीर पर है, तो प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्रालय क्यों नहीं कहता कि भारत हांगकांग में हो रहे लोकतंत्र को लेकर प्रदर्शन को देख रहा है। शिंजियांग में हो रहे मानवाधिकार के उल्लंघन, तिब्बत और दक्षिण चीन सागर में चीन के दखल पर भारत नजर बनाए हुए हैं।
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों चीन यात्रा पर है। चीनी राष्‍ट्रपति ने खान को यहां एक बैठक में भरोसा दिलाया कि अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय हालात में बदलावों के बावजूद चीन और पाकिस्तान की मित्रता अटूट और चट्टान जैसी मजबूत है। 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ गया है।

ALSO READ: शी जिनपिंग ने इमरान से कहा, कश्मीर की स्थिति पर चीन की नजर
उल्लेखनीय है कि चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग शुक्रवार को 2 दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। बुधवार को भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी और शी जिनपिंग के साथ होने वाली बैठक में कश्मीर मुद्दे पर कोई बात नहीं होगी। हालांकि यह भी कहा गया है कि अगर चीन के राष्ट्रपति इस मुद्दे को उठाते हैं तो इस पर चर्चा हो सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections : मतदान के आंकड़े 48 घंटे के भीतर जारी करने की मांग, Supreme Court ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया यह आरोप...

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

अगला लेख