West Bengal में महिला को तालिबानी सजा, अवैध संबंध के आरोप में जोड़े से मारपीट का वीडियो

BJP बोली- पश्चिम बंगाल के हर गांव में एक संदेशखालि

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 30 जून 2024 (23:03 IST)
पश्चिम बंगाल पुलिस ने अवैध संबंध के आरोप में एक जोड़े के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सामने आने पर रविवार को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वीडियो में जो व्यक्ति दोनों को डंडे से पीटते हुए दिख रहा है, वह कथित तौर पर उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का एक स्थानीय टीएमसी नेता है, जहां अवैध अदालत (कंगारू कोर्ट) के फैसले के बाद यह घटना हुई थी। पीटीआई  इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकता।
 
विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने इस घटना के लिए ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की है, वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। इस्लामपुर के पुलिस अधीक्षक जॉबी थॉमस के. ने कहा कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप देखी है और सत्यापन के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
ALSO READ: NEET-UG पेपर लीक के मामले में CBI का एक्शन, गोधरा से स्कूल मालिक गिरफ्तार
उन्होंने कहा,‘‘ हमने आरोपियों को पकड़ने के लिए छापे मारे हैं और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।’’ वीडियो क्लिप में एक व्यक्ति महिला को पीटता हुआ दिखाई रहा है और महिला दर्द से कराह रही है, वहीं बड़ी संख्या में लोग तमाशा देख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी ने व्यक्ति को डंडे से भी पीटा।
 
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन का घिनौना चेहरा है। वीडियो में जो व्यक्ति एक महिला को बेरहमी से पीट रहा है... वह अपनी ‘इंसाफ’ सभा के माध्यम से त्वरित न्याय देने के लिए प्रसिद्ध है और चोपड़ा से विधायक हमीदुर रहमान का करीबी सहयोगी है।’’ उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के हर गांव में एक संदेशखालि है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘महिलाओं के लिए अभिशाप’ हैं।
 
मालवीय ने पोस्ट में कहा कि ‘बंगाल में कानून-व्यवस्था का नामोनिशान नहीं है। क्या ममता बनर्जी इस राक्षस के खिलाफ कार्रवाई करेंगी या उसका बचाव करेंगी, जैसे उन्होंने शेख शाहजहां के लिए किया था?’’
 
माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में आम लोगों और तृणमूल के राजनीतिक विरोधियों पर हमले जारी हैं। उन्होंने कहा कि  किसी महिला को इस तरह से कैसे पीटा जा सकता है? किसी भी महिला पर हमला बर्बर और निंदनीय है।’’
ALSO READ: बारबड़ोस का गुंडा हूं मैं, जैंटलमैन राहुल द्रविड़ ट्रॉफी लेकर दहाड़े, टीम ने उठाया (Video)
कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंसा की ऐसी घटनाएं पश्चिम बंगाल का नाम खराब कर रही हैं। तृणमूल के स्थानीय विधायक हमीदुर रहमान ने आरोपियों के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया और खुद को घटना से अलग कर लिया। उन्होंने कहा कि यह गांव का मामला है और पार्टी से इसका कोई संबंध नहीं है।
<

???????? ????????????????????????????, ???????????? ???????????????????????????????? ???????? ‘???????????????????????????????????????????????????????? ????????????????????????????????’; ???????? ???????????????????????? ????????????????, ???????????????????? ???????? ???????????????????????????????????????????? ???????????????????????????????? ???????? ???????????????????????????????? ???????????????????????????????? ????????????????????’???? ????????????????????

Around the time a woman and a… pic.twitter.com/IyiMhCjre7

— Kanchan Gupta (Hindu Bengali Refugee)???????? (@KanchanGupta) June 30, 2024 >
तृणमूल के जिला अध्यक्ष कन्यालाल अग्रवाल ने इस घटना के लिए जोड़े के कथित अवैध संबंध को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह ‘‘गांव वालों को पसंद नहीं आया’’। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले की जांच करेगी। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता शांतनु सेन ने घटना की निंदा की,साथ ही कहा कि वाम मोर्चा शासन के दौरान भी इस तरह की अवैध अदालतें आम थीं। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

LIVE: अडाणी को बड़ा झटका, केन्या ने रद्द किया 700 मिलियन डॉलर का करार

Manipur Violence : मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस ने किया यह दावा

Adani Group की कंपनियों को भारी नुकसान, Market Cap में आई 2.19 लाख करोड़ की गिरावट

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

अगला लेख