Jammu and Kashmir : राजौरी में सैनिकों पर गोली चलाने वाले सैन्य अधिकारी के खिलाफ 'कोर्ट ऑफ इंक्वायरी' शुरू

Webdunia
शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (18:03 IST)
Jammu and Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक सैन्य शिविर में अपने साथियों पर कथित रूप से गोली चलाने व हथगोलों से विस्फोट करने वाले मेजर रैंक के एक अधिकारी के खिलाफ सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ शुरू की है। इस घटना में 3 अधिकारियों सहित कम से कम 5 कर्मी घायल हुए थे।
 
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, थानामंडी के समीप नीली चौकी में गुरुवार को हुई इस घटना में तीन अधिकारियों सहित कम से कम पांच कर्मी घायल हुए थे।
 
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि सेना के अधिकारी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मद्देनजर हालात का जायजा लेने के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि आरोपी अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
 
गुरुवार देर शाम शस्त्रागार के भीतर अधिकारी को हिरासत में लिए जाने से पहले करीब आठ घंटे तक शिविर में हालात तनावपूर्ण रहे। सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में बताया, 'पांच अक्टूबर 2023 को राजौरी सेक्टर में एक चौकी पर संभावित रूप से हथगोले में विस्फोट की घटना में एक अधिकारी घायल हो गया।
 
अधिकारी को वहां से निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर है। घटना की जांच की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले कई दिनों से शिविर में गोलीबारी का अभ्यास चल रहा था और आरोपी अधिकारी ने गुरुवार दोपहर को बिना किसी उकसावे के अपने सहकर्मियों और कनिष्ठों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
 
सूत्रों ने बताया कि बाद में वह शिविर के शस्त्रागार के भीतर छिप गया और जब चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ कमांडिंग ऑफिसर उससे आत्मसमर्पण कराने के प्रयास में आगे बढ़े तो आरोपी अधिकारी ने उन पर हथगोले फेंके।
 
उन्होंने बताया कि एक हथगोला अधिकारियों के समीप आकर फटा, जिसमें तीनों अधिकारी घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि आरोपी द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी में दो अन्य जवान भी घायल हुए, जिसके बाद आरोपी को दबोच लिया गया।
 
घटना पर जम्मू के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने एक संदेश में बताया, मुझे राजौरी में सैन्य शिविर पर गोलीबारी/आतंकी हमले से जुड़ा एक फोन प्राप्त हुआ था। मैं आपको बताना चाहूंगा कि कोई आतंकी हमला नहीं हुआ और यह शिविर में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण अंदरुनी घटना है। (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब

3 भारतीय ईरान में किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती, एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया था वादा, पढ़िए पूरी कहानी

शशि थरूर के बयान पर क्‍यों भड़के कांग्रेस नेता उदित राज, बोले- भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए

सभी देखें

नवीनतम

तेलंगाना में 830 किलो गांजा जब्त, 4 करोड़ से ज्‍यादा है कीमत, 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IPS समेत 38 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल

Weather Update : दिल्ली में आंधी-बारिश का अनुमान, यलो और ऑरेंज अलर्ट, राजस्‍थान में भीषण गर्मी

Coronavirus की नई लहर के बीच WHO का अलर्ट, देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 1000 के पार

अगला लेख