उत्तराखंड के चमोली में करंट लगने से 15 लोगों की मौत, कई घायल

Webdunia
बुधवार, 19 जुलाई 2023 (13:08 IST)
Chamoli News : उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर ट्रांसफॉर्मर फटने से 15 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की पुष्‍टि की। जबकि राज्य पुलिस प्रवक्ता और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) वी मुरूगेशन ने बताया कि चमोली कस्बे में करंट लगने से 15 लोगों की मृत्यु की सूचना मिल रही है। मृतकों में पिपलकोट आउटपोस्ट के इंचार्ज भी शामिल है।

चमोली के एसपी प्रेमेन्द्र डोभाल के मुताबिक नदी के तट के पास ट्रांसफॉर्मर फटने से यह हादसा हुआ। दुर्घटना के वक्त घटनास्थल पर 24 लोग मौजूद थे। इनमें से करंट लगने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जहां यह हादसा हुआ वहां नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट है। सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। इस दुर्घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है। हादसे के लिए लोगों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है और निगम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए हैं तथा साथ ही कहा कि इस भयानक हादसे के लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
 
चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन.के. जोशी ने बताया कि इससे पहले मंगलवार रात को करंट फैलने से परियोजना में कार्यरत एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसी मृतक का पंचनामा करने के दौरान उसी स्थान पर फिर से करंट फैल गया और मौके पर प्रशासन और पुलिसकर्मियों के साथ ही कुछ तमाशबीन भी इसकी चपेट में आ गए। झुलसे लोगों को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराने के लिए लाया जा रहा है। (वेबदुनिया/एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

FIIT JEE Expose: पहले जमा कराई लाखों की फीस अब बंद किए सेंटर, अधर में लटका बच्चों का भविष्य

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी, छात्रों को खाली स्कूल में दिया गया था प्रश्नपत्र

राष्ट्रपति का अभिभाषण: सरकार दंड की जगह न्याय को प्राथमिकता दे रही, CAA के तहत नागरिकता मिलना प्रारंभ

जे पी नड्डा बने राज्यसभा में सदन के नेता

हाईकोर्ट का बड़ा बयान, रेलगाड़ियों में यात्रियों को जानवरों की तरह यात्रा करते देखना शर्मनाक

सभी देखें

नवीनतम

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू पर काला जादू की कोशिश, 2 मंत्री समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

संक्रामक रोगों के लिए केरल सरकार की चेतावनी, अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य

तकनीकी गड़बड़ी मामले में अब Share Market के MD, CTO पर नहीं लगेगा जुर्माना

मेरठ में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट, CCTV में कैद हुआ बदमाश

अगला लेख
More