यूपी में वांटेड को धरने गई पुलिस पर हमला, मंटा को छुड़ाया, कांस्टेबल के सिर में मारी गोली, मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 26 मई 2025 (11:18 IST)
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला हो गया। यहां पुलिस टीम पर पथराव और गोलीबारी करके बदमाशों ने अपने साथी को छुड़ा लिया। इस दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जिसमें कांस्टेबल की मौत हो गई। फिलहाल बदमाश और हमलावरों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। मामला गाजियाबाद की मसूरी थाना क्षेत्र की नाहल गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस की टीम मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में कादिर को पकड़ने के लिए गई थी।
 
नोएडा फेज-2 थाने की पुलिस टीम पर हमला : गाजियाबाद के मसूरी इलाके में नोएडा फेज-2 थाने की पुलिस टीम एक वांटेड आरोपी को पकड़ने गई थी। मसूरी इलाके में पुलिस ने जैसे ही रेड कर करना शुरू किया भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। आरोप है कि भीड़ की तरफ से फायरिंग भी की गई। पुलिस टीम ने मंटा को पकड़ लिया था, लेकिन इसी बीच मंटा के साथियों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी।

कांस्टेबल सौरभ के सिर में लगी गोली : हमलावरों ने पुलिस के कब्जे से मंटा को छुड़ा लिया। इसी बीच कांस्टेबल सौरभ के सिर में गोली लग गई। आनन फानन में सौरभ को नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। फिलहाल घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।

कादिर को पकड़ने गई थी पुलिस टीम : बता दें कि 25 मई 2025 को थाना मसूरी पर एक सूचना मिली थी कि थाना मसूरी के ग्राम नाहल में गौतमबुद्धनगर के एक आरक्षी सौरभ को गोली लग गई है, जिसे उसकी टीम द्वारा यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। एक वांछित अभियुक्त कादिर नामक जो नाहल का रहने वाला था, उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम आयी हुई थी, उसी दौरान ये घटना हुई है इसमें थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर के उपनिरीक्षक सचिन द्वारा एक तहरीर प्रदान की गई है थाना मसूरी पर तहरीर के आधार पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 
Edited By: Navin Rangiyal 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हाइवे पर सेक्‍स कांड के बाद अंडरग्राउंड हुए BJP के धाकड़ नेता

‍किसने बनाया था ऑपरेशन सिंदूर का Logo, दो सैन्यकर्मियों के नाम आए सामने

Jyoti Malhotra Effect, पूर्वी रेलवे ने स्टेशनों के फोटो, वीडियो बनाने पर लगाई रोक

कौन हैं एरोल मस्क, जो अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन, क्या है एलन मस्क से संबंध?

नारायण राणे की उद्धव ठाकरे को चेतावनी, ...तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

सभी देखें

नवीनतम

DDA को भारी पड़ी दिल्ली रिज क्षेत्र में पेड़ों की कटाई, सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना ​​का दोषी पाया

BAT ने ITC में 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची, 12,927 करोड़ में हुआ सौदा, क्या हुआ शेयरों पर असर?

लालू यादव ने तेजस्वी के बेटे का नाम रखा इराज, क्या है इसका हनुमानजी से कनेक्शन?

क्या राज्यसभा जाएंगे कमल हासन, DMK ने MNM को दी एक राज्यसभा सीट

सूडान में हैजा फैलने से 1 हफ्ते में 170 से अधिक लोगों की मौत, 2500 से अधिक लोग बीमार

अगला लेख