यूपी में वांटेड को धरने गई पुलिस पर हमला, मंटा को छुड़ाया, कांस्टेबल के सिर में मारी गोली, मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 26 मई 2025 (11:18 IST)
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला हो गया। यहां पुलिस टीम पर पथराव और गोलीबारी करके बदमाशों ने अपने साथी को छुड़ा लिया। इस दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जिसमें कांस्टेबल की मौत हो गई। फिलहाल बदमाश और हमलावरों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। मामला गाजियाबाद की मसूरी थाना क्षेत्र की नाहल गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस की टीम मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में कादिर को पकड़ने के लिए गई थी।
 
नोएडा फेज-2 थाने की पुलिस टीम पर हमला : गाजियाबाद के मसूरी इलाके में नोएडा फेज-2 थाने की पुलिस टीम एक वांटेड आरोपी को पकड़ने गई थी। मसूरी इलाके में पुलिस ने जैसे ही रेड कर करना शुरू किया भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। आरोप है कि भीड़ की तरफ से फायरिंग भी की गई। पुलिस टीम ने मंटा को पकड़ लिया था, लेकिन इसी बीच मंटा के साथियों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी।

कांस्टेबल सौरभ के सिर में लगी गोली : हमलावरों ने पुलिस के कब्जे से मंटा को छुड़ा लिया। इसी बीच कांस्टेबल सौरभ के सिर में गोली लग गई। आनन फानन में सौरभ को नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। फिलहाल घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।

कादिर को पकड़ने गई थी पुलिस टीम : बता दें कि 25 मई 2025 को थाना मसूरी पर एक सूचना मिली थी कि थाना मसूरी के ग्राम नाहल में गौतमबुद्धनगर के एक आरक्षी सौरभ को गोली लग गई है, जिसे उसकी टीम द्वारा यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। एक वांछित अभियुक्त कादिर नामक जो नाहल का रहने वाला था, उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम आयी हुई थी, उसी दौरान ये घटना हुई है इसमें थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर के उपनिरीक्षक सचिन द्वारा एक तहरीर प्रदान की गई है थाना मसूरी पर तहरीर के आधार पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 
Edited By: Navin Rangiyal 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

क्या है इनकम टैक्स रिटर्न भरने की Last Date, क्या आगे बढ़ेगी तारीख

LIVE: इस्तीफा वापस नहीं लेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

बुजुर्ग से 7.88 करोड़ रुपए की साइबर ठगी, इस तरह लालच में फंसी मुंबई की महिला

जगदीप धनखड़ के इस्तीफा, कौन बनेगा अगला उपराष्‍ट्रपति?

जस्टिस वर्मा इस्तीफा देंगे या संसद हटाएगी? जानिए कैसे लाया जाता है महाभियोग प्रस्ताव

अगला लेख