एक और स्वयंभू बाबा पुलिस की गिरफ्त में, शरीर की शुद्धि के नाम पर करता था दुष्कर्म

Webdunia
सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (11:58 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के एक और स्वयंभू बाबा पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। बाबा पर स्कूल स्कूल की शिक्षिका ने बलात्कार का अरोप लगाया है। यह बाबा एक योगपीठ चलाता है और इलाज के नाम पर महिलाओं को बुलाता है।
 
 
पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी बाबा को नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस ने महिला के आरोप के आधार पर बाबा का सहयोग  करने वाली दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पीड़िता सीधे दिल्ली पुलिस के पास नहीं गई, लेकिन उसने अपने साथ  हुए दुष्कर्म की शिकायत ई-मेल के माध्यम से दिल्ली महिला आयोग की। 
 
जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय पीड़िता एनसीआर के एक स्कूल में शिक्षिका हैं। पीड़िता ने महिला आयोग को शिकायत दी, जिसमें उसने जनकपुरी के योग गुरु बाबा  पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में शिक्षिका ने बताया कि उसकी एक सीनियर टीचर उसके इलाज और शरीर की शुद्धि के लिए उसे इस बाबा के घर ले गई। यहां आने पर बाबा ने टीचर को फल खाने को दिया। जब वह लौटी तो काफी थका हुआ महसूस करने लगी।
 
तब सीनियर टीचर और बाबा की सेक्रेट्री ने उसे रुकने के लिए कहा। डीसीडब्ल्यू के मुताबिक महिला का आरोप है कि पहले उसकी सीनियर टीचर ने कमरे में उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कीं और फिर बाबा ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया।
 
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि डीसीडब्ल्यू ने फिर से एक फर्जी बाबा को पकड़वाकर उस पर एफआईआर करवाई है। सोचने वाली बात यह है कि इस लड़की के साथ बलात्कार करने में उसकी महिला मित्र ने ही फर्जी बाबा का सहयोग किया।

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?