Hanuman Chalisa

भाजपा ने 10 नेताओं को बताया AAP का अनमोल रत्न, 7 सांसदों ने लिखी LG को चिट्ठी

Webdunia
बुधवार, 31 अगस्त 2022 (11:12 IST)
नई दिल्ली। भाजपा के 7 सांसदों ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उन आरोपों की फॉरेंसिक जांच कराने की मांग की, जिनमें उनकी ओर से दावा किया गया था कि राजधानी की प्रमुख विपक्षी पार्टी ने आप के विधायकों को पाला बदलने के लिए रुपयों की पेशकश की थी। इस बीच भाजपा ने आप के 10 नेताओं के नाम जारी कर उन्हें दिल्ली सत्तारुढ़ पार्टी के अनमोल रत्न करार दिया।
 
दिल्ली के 7 भाजपा सांसदों ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना को इस संबंध में एक पत्र लिखा और उचित कदम उठाने का आग्रह किया है।
 
भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आबकारी नीति और स्कूली कक्षाओं के निर्माण में हुए कथित घोटालों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए आप के नेता दुर्भावनापूर्ण, झूठे और गुमराह करने वाले आरोप लगा रहे हैं।
 
तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि आप के विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई और इस सिलसिले में फोन आया था। अगर किसी का फोन आता है तो वह छिप नहीं सकता। हम भाजपा के सांसद चाहते हैं कि केजरीवाल स्पष्ट करें कि फोन किसका आया था और किसके पास आया था।
 
उन्होंने कहा कि इसकी जब तक जांच नहीं होगी, तब तक हम सत्य तक नहीं पहुंच पाएंगे। इसकी फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए। हमारी मांग है कि इस सिलसिले में जिनको-जिनको फोन आया है, उन सभी लोगों के फोन जांच एजेंसी को लेना चाहिए और इसकी जांच होनी चाहिए।
 
भाजपा सांसद हंसदास हंस ने कहा कि सबको मालूम है कि सच न बढ़ता है न घटता है, झूठ को जितना मर्जी बढ़ा लें, लेकिन कभी न कभी झूठ पकड़ा जाता है। केजरीवाल जी ने दो-चार झूठ अजीबों गरीब बोले हैं। उन्होंने विधायकों की खरीद का झूठा प्राइस भी 20 करोड़ बता दिया।
 
एक अन्य भाजपा सांसद परवेश साहिब सिंह ने कहा कि केजरीवाल जी का आरोप है कि हमारे 12 विधायकों को खरीदने का ऑफर आया है। केजरीवाल जी बोलते हैं कि दुनिया के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। दुनिया के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जिसके पास 90% सीटें आई हैं, वह अपने ऊपर ही अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं।
 
इस बीच आप नेता आतिशी ने कहा कि आज आप विधायकों का डेलिगेशन CBI Director के पास जाएगा और ऑपरेशन लोटस की जांच की मांग करेगा। पेट्रोल डीजल का पैसा विधायकों को खरीदने में डाइवर्ट किया जा रहा है। भाजपा ने राज्य सरकारों को गिराने के लिए 6300 करोड़ खर्च किया। आप विधायकों को खरीदने के लिए रखा 800 करोड़ किसका है?

उल्लेखनीय है कि आप नेताओं ने आरोप लगाए थे भाजपा ने उसके विधायकों को पाला बदलने के लिए 20-20 करोड़ रुपए की पेशकश की थी।
चित्र सौजन्य : भाजपा ट्वीटर अकाउंट

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा का टूटेगा सपना, नीतीश की चमकेगी किस्मत, RJD सबसे बड़ा दल!

Delhi Blast : कैसे फेल हो गया डॉ. उमर नबी का प्लान, 6 दिसंबर को कैसे और कहां करना चाहता था विस्फोट

दिल्ली धमाका केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, फरीदाबाद में मिली लाल कार, आखिर क्या है इस कार का रहस्य

भूटान से लौटते LNJP अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, घायलों से मिले

फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी पर उठे सवाल, VC ने इस तरह दी सफाई

सभी देखें

नवीनतम

Delhi की हवा बनी दमघोंटू, कई इलाकों में AQI 400 के पार

LIVE: दिल्ली ब्लास्ट अपडेट, मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 13 हुई

Weather Update : उत्‍तर भारत में सर्दी का सितम, जानिए कहां है पारा माइनस 5 से कम

ट्रंप के साइन करते ही खत्म हुआ शटडाउन, अमेरिकियों को 43 दिन बाद मिली राहत

Delhi Blast : 4 जगह सीरियल ब्लास्ट का था प्लान , न्यू लाजपत राय मार्केट में मिला बॉडी पार्ट

अगला लेख