दिल्ली CM आतिशी ने संभाला कार्यभार, केजरीवाल की कुर्सी खाली छोड़ी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (12:53 IST)
Delhi CM Atishi took charge: दिल्ली की नवनियुक्त मुख्‍यमंत्री आतिशी ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उनके कार्यभार संभालने का सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह रहा कि उन्होंने बैठने के लिए नई कुर्सी चुनीं। वे अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की कुर्सी पर नहीं बैठेंगी। उस कुर्सी को उन्होंने केजरीवाल के लिए खाली रखा है।
<

Taking charge as the Chief Minister of Delhi. LIVE https://t.co/AvLpC8u1f6

— Atishi (@AtishiAAP) September 23, 2024 >
केजरीवाल की 'भरत' : आतिशी ने आज दिल्ली की आठवीं मुख्‍यमंत्री के रूप में कार्यभाल संभाला। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में चार महीने तक उसी तरह काम करूंगी, जैसे भरत ने भगवान राम की ‘खड़ाऊ’ ​​को सिंहासन पर रखकर काम किया था। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि दिल्ली के लोग फरवरी में प्रस्तावित चुनाव में अरविंद केजरीवाल को वापस लेकर आएंगे, तब तक मुख्यमंत्री कार्यालय में उनकी कुर्सी रखी रहेगी। ALSO READ: आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं, देश की 17वीं महिला CM
 
मुख्‍यमंत्री आतिशी ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने राजनीति में गरिमा और नैतिकता की मिसाल कायम की है, भाजपा ने उनकी छवि बिगाड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि खाली कुर्सी को केजरीवाल का इंतजार रहेगा। विधानसभा चुनाव के बाद वे एक बार फिर इस कुर्सी पर बैठेंगे। आगामी चुनाव तक मुख्यमंत्री कार्यालय में केजरीवाल की कुर्सी रखी रहेगी। ALSO READ: Atishi Marlena: भोपाल के बैरसिया में खेती भी कर चुकी हैं आतिशी मर्लेना
 
किेसको क्या मिला : नए मंत्रिमंडल में आतिशी के बाद सबसे अधिक 8 विभाग सौरभ भारद्वाज के पास हैं, जिनमें स्वास्थ्य, पर्यटन, कला और संस्कृति शामिल हैं। मंत्रिमंडल में पहली बार शामिल हुए मुकेश अहलावत के पास श्रम, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, रोजगार और भूमि व भवन विभाग हैं। गोपाल राय को विकास, सामान्य प्रशासन, पर्यावरण और वन विभाग दिया गया है, जो उनके पास केजरीवाल सरकार में पहले भी थे। ALSO READ: स्वाति मालीवाल का खुलासा, क्या है अफजल गुरु से आतिशी के परिवार का कनेक्शन?
 
परिवहन, गृह, प्रशासनिक सुधार, महिला एवं बाल विकास विभाग कैलाश गहलोत के पास बरकरार हैं। आतिशी की अगुवाई वाले नए मंत्रिमंडल के सामने फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अगले कुछ महीनों में शुरू की जाने वाली कई परियोजनाएं, योजनाएं तथा नई पहलों की लंबी सूची है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

Weather Updates: देशभर के 8 राज्यों में बारिश का कहर, देरी वापसी करेगा मानसून, मुंबई में 6 की मौत

भोपाल में 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, 3 गिरफ्तार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में आज सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

लगातार बढ़ रहे समुद्री जलस्तर से कैसे निपटा जाए?

गडकरी का दावा, कई बार मिला प्रधानमंत्री बनने का ऑफर

अगला लेख