शाहदरा यौन उत्पीड़न मामलों में DCW हुआ सख्‍त, दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

Webdunia
शनिवार, 26 अगस्त 2023 (18:48 IST)
Shahdara Sexual Harassment Case : दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने शाहदरा के जगतपुरी इलाके में 2 नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न की 2 अलग-अलग घटनाओं के संबंध में शनिवार को पुलिस को नोटिस भेजा। इन दोनों मामलों को लेकर जगतपुरी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
 
आयोग ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों ने एक होटल में 15 वर्ष की दो लड़कियों का कई बार यौन उत्पीड़न किया। इन दोनों मामलों को लेकर जगतपुरी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
 
आयोग ने अपने पत्र के माध्यम से पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) से उस होटल के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण प्रदान करने को कहा, जहां उक्त घटनाएं हुईं थीं। आयोग ने आरोपी तथा होटल के प्रबंधक या मालिक की गिरफ्तारी के बारे में भी विवरण जानने की कोशिश की।
 
आयोग ने अपने पत्र के माध्यम से पुलिस से जनवरी 2018 से अब तक जिले में दर्ज सभी प्राथमिकी की एक सूची प्रदान करने को कहा, जिसमें होटलों में नाबालिगों और महिलाओं के साथ उत्पीड़न किया गया था। इसमें कहा गया, कृपया इनमें से प्रत्‍येक मामले की स्थिति बताएं। कृपया उन होटलों के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों का विवरण बताएं, जहां नाबालिगों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज हैं।
 
डीसीडब्ल्यू ने होटल और गेस्ट हाउस में नाबालिगों की बुकिंग या ठहरने के संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा जारी नियमों और दिशानिर्देशों की एक प्रति भी मांगी है, साथ ही शहर में ऐसे स्थानों पर रहने वाली महिलाओं और नाबालिगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण भी मांगा है। आयोग ने पुलिस को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 30 अगस्त तक का समय दिया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

NCP अध्यक्ष अजित पवार का दावा, मुख्‍यमंत्री भाजपा का ही होगा, मगर कौन?

संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक, सपा ने नेताओं को रोकने की निंदा की

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

राहुल गांधी ने केरल में PM मोदी पर साधा निशाना, अडाणी और वायनाड को लेकर लगाया यह आरोप

अगला लेख