दिल्ली में पकड़ी गई 2000 करोड़ की कोकीन, एक सप्ताह में 7000 करोड़ रुपए का ड्रग्स जब्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 (20:49 IST)
Delhi Police seize 200 kg of cocaine worth Rs 2,000 crore : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी है। दिल्ली में एक सप्ताह में 7,000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की कोकीन जब्त की गई है। गुरुवार को स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय राजधानी के रमेश नगर में एक ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। यहां से 2,000 करोड़ रुपए की 200 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई है। पुलिस ने ड्रग्स जब्त कर ली है। ड्रग रैकेट का इंटरनेशनल कनेक्शन भी सामने आ चुका है। 
ALSO READ: सरकार ने हिज्ब उत तहरीर पर लगाया बैन, आतंकी संगठन घोषित, इस देश में हुई थी स्‍थापना
मीडिया खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को रमेश नगर में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया और 2,000 करोड़ रुपए की 200 किलोग्राम कोकीन जब्त की। पुलिस ने जीपीएस के माध्यम से ड्रग सप्लायर को ट्रैक किया और पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर में छापेमारी के दौरान आरोपी को पकड़ लिया है।

दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में एक दुकान से 2,080 करोड़ रुपये मूल्य की 208 किलोग्राम कोकीन जब्त की है जो एक सप्ताह में बरामद की गई मादक पदार्थों की दूसरी खेप है।  अधिकारी ने बताया कि नशीले पदार्थों को नाश्ते के प्लास्टिक पैकेट में छिपाकर रखा गया था और इन पैकेट पर ‘टेस्टी ट्रीट’ और ‘चटपटा मिक्सचर’ लिखा हुआ था।
 
पैकेट में रखे थे : उन्होंने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर इलाके में एक छोटी सी दुकान से, डिब्बों में रखे ऐसे करीब 20-25 पैकेट बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर से 5,000 करोड़ रुपये मूल्य के 562 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए गए थे और हाल में बरामद कोकीन का संबंध भी महिपालपुर से जब्त मादक पदार्थों से है।
 
उन्होंने बताया कि हाल में बरामद नशीले पदार्थों का वजन करीब 208 किलोग्राम है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2,080 करोड़ रुपए है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह माल भारतीय मूल के एक ब्रितानी नागरिक ने वहां रखा था, जो अब फरार है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि ‘हमें पिछली बार नशीले पदार्थ जब्त किए जाने के दौरान जांच और इस मामले में गिरफ्तारी के बाद एक गुप्त सूचना मिली थी। विशेष प्रकोष्ठ के एक दल को बृहस्पतिवार शाम को दुकान पर भेजा गया और उसने यह खेप बरामद की।’’ पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी ब्रिटेन के नागरिक की पहचान पुलिस ने कर ली है। उसने बताया कि पुलिस दल के पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग गया।
 
अधिकारी ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही दुकान किराए पर ली थी। उन्होंने बताया कि दुकान के मालिक समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई है।
 
उन्होंने बताया कि संदेह है कि आरोपी मादक पदार्थ की खेप देश के अन्य हिस्सों में पहुंचाना चाहता था लेकिन पुलिस द्वारा दो अक्टूबर को नशीले पदार्थ जब्त किए जाने के बाद वह भाग गया। दिल्ली पुलिस ने दो अक्टूबर को 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ जब्त किया था जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपए है। 
 
अधिकारियों ने बताया था कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के दल ने इस मामले में दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अमृतसर और चेन्नई से दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया। विशेष प्रकोष्ठ ने बृहस्पतिवार को इस मामले में उत्तर प्रदेश के हापुड़ से अखलाक नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटा C2 कोच का कांच

गडकरी बोले, 2029 तक बिहार में नेशनल हाईवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर

गूगल से छिन सकता है क्रोम ब्राउजर

LIVE: रूस ने यूक्रेन पर छोड़ी मिसाइल, चरम पर तनाव

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

अगला लेख