पहलवानों से झड़प के बाद जंतर-मंतर पर सुरक्षा सख्‍त, विनेश फोगाट ने दी मेडल वापस करने की धमकी

Webdunia
गुरुवार, 4 मई 2023 (09:55 IST)
Wrestlers Police clash at Jantar Mantar : प्रदर्शनकारी पहलवानों (Wrestlers Protest) और पुलिस के कुछ कर्मियों के बीच हुई झड़प के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जंतर-मंतर पर सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की। इस झड़प में कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर में चोटें आई थीं। जहां पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उस जगह के चारों ओर अवरोधक लगाए गए हैं और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
 
पहलवानों के किसानों और उनके नेताओं को प्रदर्शन स्थल पर गुरुवार सुबह इकट्ठा होने के आह्वान के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस शहर की सीमाओं पर वाहनों की जांच कर रही है ताकि जंतर-मंतर पर भीड़ इकट्ठी नहीं हो।

क्या बोली विनेश फोगाट : इस बीच पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि हम सभी अपने मेडल वापस करेंगे। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बारिश के कारण हमारे गद्दे भीग गए थे. इसलिए फोल्डिंग बेड मंगाए थे। हमारे पास सोने की जगह भी नहीं है। जब हम फोल्डिंग बेड लाने लगे तो दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने हमें धक्के मारकर भगा दिया। उन्होंने कहा कि हम अपने मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। क्या इतनी इज्जत गिराओगे। अगर मारना ही है तो ऐसे ही मार दो। क्या हम इस दिन के लिए मेडल लेकर आए थे। अगर यही हाल होना है तो हम तो यही चाहेंगे की कोई भी खिलाड़ी मेडल जीतकर न लाए।
 
स्वाति मालीवाल हिरासत में : पहलवानों का समर्थन करने बुधवार देर रात मौके पर पहुंचे राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा और दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
 
पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जो उत्तर प्रदेश से भाजपा के सांसद भी हैं।
 
पहलवानों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों की मारपीट में 2 पहलवान राहुल यादव और दुष्यंत फोगाट घायल हो गए और फोगाट को सिर में चोट आई हैं। सोशल मीडिया पर दिख रहे कुछ वीडियो में प्रदर्शनकारी पहलवानों को यह आरोप लगाते सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में दो पहलवानों की पिटाई कर रहे हैं। वीडियो में पुलिसकर्मियों को बैठे हुए देखा जा सकता है।

‘आप’ ने बुलाई विधायकों, पार्षदों की बैठक : आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच हुई हाथापाई की घटना पर चर्चा के लिए गुरुवार को पार्टी विधायकों, पार्षदों और अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी की आगे की रणनीति पर फैसला किया जाएगा।
 
कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला: कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और पुलिस के बीच कथित तौर पर हाथापाई होने की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा और पहलवानों के प्रति एकजुटता प्रकट की। पार्टी ने यह दावा भी किया है कि पहलवानों से मिलने पहुंचे उसके सांसद दीपेंद्र हुड्डा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
 
कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'देश की बेटियों के साथ दिल्ली पुलिस के अत्याचार की जानकारी होते ही कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौके पर पहुंचे। तानाशाह की पुलिस ने उन्हें हिरासत में रखा है। देश की बेटियों के साथ कांग्रेस मज़बूती से खड़ी है। साफ संदेश है- डरो मत, हम साथ हैं।'
 
<

दिल्ली जंतर मंतर पर चल रहे खिलाड़ी बेटियों के धरने पर पुलिस द्वारा बदसलूकी की बात आ रही हैं जो अमानवीय और असहनीय हैं।

जब रक्षक भक्षक हो जाएँ तो न्याय की उम्मीद किस से करें? सरकार अविलंब दोषी व्यक्तियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करें। हम इस विकट परिस्थिति में अपनी बेटियों के साथ हैं।

— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 3, 2023 >

सम्बंधित जानकारी

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख