rashifal-2026

Delhi Pollution: दिल्ली में दम घोंट रही जहरीली हवा, दिवाली के बाद 33 गुना बढ़ा प्रदूषण

Webdunia
मंगलवार, 14 नवंबर 2023 (08:12 IST)
Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण आम लोगों का दम घोंट रहा है। आलम यह है कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। राजधानी की हालात किसी गैस चैंबर की तरह हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली का कोई ऐसा एरिया नहीं है, जहां एयर क्वालिटी सबसे खराब स्तर पर नहीं नापी गई हो। बता दें कि दिवाली की रात जलाए गए पटाखों की वजह से हवा और भी ज्यादा दूषित हुई है।

सोमवार की सुबह और आज यानी मंगलवार (14 नवंबर) के दिन भी एयर क्वालिटी सुधरी नहीं है। कुछ इलाकों में अन्य के मुकाबले ज्यादा एक्यूआई रिकॉर्ड हुआ है। कमोबेश यही हाल मुंबई के हैं।

एयर क्वालिटी पर नजर रखने वाली स्विस कंपनी IQAir के मुताबिक सोमवार को दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा। इसके बाद पाकिस्तान में लाहौर और कराची थे। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में मुंबई और कोलकाता पांचवें और छठे स्थान पर हैं।

दिल्ली की हवा की क्वालिटी के साथ ही दिल्ली के पड़ोसी शहरों का भी हाल यही है। गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहर के लोग भी साफ हवा के लिए तरसते हुए नजर आ रहे हैं। चिंता की बात ये है कि कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा हो गया कि मशीन उसे रिकॉर्ड भी नहीं कर पा रही थी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के जरिए पटाखों पर लगाए गए पूर्ण प्रतिबंध के बाद भी दिल्ली-एनसीआर में जमकर पटाखे फोड़े गए।

33 गुना ज्यादा प्रदूषण : दिल्ली में आनंद विहार को वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट माना जाता है। रविवार रात ये शहर का सबसे प्रदूषित इलाका रहा। लेकिन इस बार गाड़ियों के प्रदूषण या कंपनियों के धुएं या फिर धूल की वजह से प्रदूषण नहीं बढ़ा, बल्कि इसके पीछे पटाखे जिम्मेदार रहे। इस इलाके में हुई आतिशबाजी की वजह से प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया। लोगों ने यहां जमकर पटाखे जलाए और सुप्रीम कोर्ट के नियमों का खुलकर उल्लंघन किया गया।

आनंद विहार में रात तक पीएम 2.5 का स्तर 1,985 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर (µg/m3) पहुंच गया। राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के हिसाब से ये 33 फीसदी ज्यादा है। राष्ट्रीय सुरक्षा मानक 60 µg/m3 की बात करता है, जबकि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के जरिए बताए गए 15 µg/m3 की तुलना में ये 132 फीसदी ज्यादा रहा। ऐसा ही हाल दिल्ली के बाकी के इलाकों में भी देखने को मिला, जहां तय किए गए मानकों से ज्यादा प्रदूषण फैला।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जिस नेवी अफसर की पत्‍नी को टीटीई ने ट्रेन से धक्‍का दिया था, उसकी लाश पटरियों पर मिली, आखिर क्‍या है हकीकत?

SMS और WhatsApp पर मिलेगा हाईवे सेफ्टी अलर्ट, Jio और NHAI में बड़ा समझौता

फिर सामने आया Pakistan का घटियापन, श्रीलंका के तूफान पीड़ितों को भेजी एक्सपायरी भोजन सामग्री, भारत खोला था एयरस्पेस

दिल्ली ब्लास्ट केस : स्पेशल NIA कोर्ट ने आमिर राशिद अली की कस्टडी 7 दिन बढ़ाई

फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट के बाद Rajasthan में विस्फोटक से लदी पिकअप जब्त, 10 किलोमीटर तक तबाही मचा सकता था धमाका

सभी देखें

नवीनतम

सरकारी पैसों से बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे नेहरू, सरदार पटेल ने उन्हें रोका, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा दावा

MP : विधानसभा में मोहन कैबिनेट की अहम बैठक, विभागों की समीक्षा के साथ मंत्रियों को बताई कार्ययोजना

असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं, 'कुत्ते' को लेकर मचे बवाल पर बोलीं रेणुका चौधरी, राहुल गांधी ने क्या कहा

काशी-तमिल संगमम में सुरक्षा घेरा तोड़कर CM योगी के मंच के करीब पहुंचा नशेड़ी, कमांडो ने धरदबोचा

इमरान जिंदा है, जेल में किया जा रहा है मेंटली टार्चर, बहन ने मुलाकात के बाद क्या कहा

अगला लेख