मॉक ड्रिल के लिए दिल्ली तैयार, कैेसे हैं सुरक्षा इंतजाम?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 मई 2025 (15:57 IST)
Mockdrill news in hindi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में दिन-रात गश्त बढ़ा दी है तथा पर्यटन एवं बाजार स्थलों पर खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत पैलेस, गोल मार्केट और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों सहित प्रमुख क्षेत्रों को कवर करने के लिए विशेष गश्ती इकाइयों को तैनात किया गया है।
 
पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने कहा कि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए एवं नागरिकों की सुरक्षा तथा सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूर्वी जिला पुलिस ने प्रमुख प्रवेश और निकास बिंदुओं पर वाहनों की जांच तेज कर दी है। इस सक्रिय उपाय का उद्देश्य संभावित आतंकवाद के खतरे को रोकना है। हम इस दौरान सभी निवासियों एवं यात्रियों से सहयोग का अनुरोध करते हैं। ALSO READ: India-Pakistan Tensions : क्या होती है मॉक ड्रिल, कैसे होता है ब्लैक आउट, देश में पहली बार कब हुई
 
दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की कई टीम विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सामुदायिक चौकसी को मजबूत करना, कड़ी निगरानी रखना तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।
 
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी डीसीपी को तैयारियों के लिए विस्तृत योजना बनाने को कहा है। पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) ने राष्ट्रीय राजधानी में गश्त को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं। 24 घंटे सतर्कता सुनिश्चित करने के लिए, विशेषकर शाम और रात के समय पैदल गश्त बढ़ा दी गई है।
 
अधिकारी ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस टीम के साथ बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और श्वान दस्ते को भी तैनात किया जाएगा, जो पालिका बाजार, जनपथ, खान मार्केट और सरकारी भवनों के पास अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार कड़ी जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि आतंकवाद-रोधी कठोर कदम उठाए गए हैं, वाहनों की जांच की जा रही है तथा प्रमुख प्रवेश नियंत्रण बिंदुओं पर अनेक जांच चौकियां स्थापित की गई हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध लोगों का पता लगाने के लिए वाहनों की व्यापक रूप से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को किराये के और अपंजीकृत वाहनों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को पस्त करने की पूरी तैयारी, DRDO ने किया MIGM मिसाइल का परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर अनिश्चितता के बादल, कैसी है तैयारियां?

मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 1 करोड़ रुपए की फिरौती

US के ऐलान से बढ़ेगी पाकिस्तान की टेंशन, भारत की मदद के लिए तैयार अमेरिका

क्या होती है मॉक ड्रिल? किन स्थितियों में की जाती है मॉक ड्रिल की प्रेक्टिस?

खरगे बोले, पहलगाम में 26 मौतों की जिम्मेदारी ले सरकार

अगला लेख