Delhi Rains : आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की आलोचना की और इसे चार इंजन वाली सरकार की असफलता बताया। पार्टी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर राष्ट्रीय राजधानी के कई जलमग्न स्थानों जैसे धौला कुआं, दिल्ली छावनी और आईटीओ की तस्वीरें साझा कीं।
आप ने दिल्ली की बारिश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली का एक भी इलाका ऐसा नहीं है जहां भाजपा की चार खटारा इंजन वाली सरकार की नाकामी की कहानी कहता जलभराव न हुआ हो। इन आरोपों पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र ने देर रात 11 बजकर 30 मिनट से सुबह पांच बजकर 30 मिनट के बीच छह घंटे में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की और इस दौरान 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।
खराब मौसम के कारण देश के सबसे बड़े इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर 17 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत 49 विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। हवाई अड्डे के टर्मिनल-तीन पर भी जलभराव की सूचना है।