Weather Update : दिल्ली में धूलभरी आंधी के बाद हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 11 मई 2024 (01:21 IST)
Delhi received rain after dust storm : राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शुक्रवार देर शाम धूलभरी आंधी आई और हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने धूलभरी आंधी के मद्देनजर लोगों को घरों के अंदर ही रहने और अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी। मौसम खराब हो जाने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली 9 उड़ानों का गतंव्य परिवर्तित करना पड़ा। 
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली आने वाली कुछ उड़ानों को जयपुर भेज दिया गया। मौसम विभाग ने धूलभरी आंधी के मद्देनजर लोगों को घरों के अंदर ही रहने और अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी।
ALSO READ: Weather Update : राजस्थान के कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी, लू की चेतावनी, बाड़मेर में पारा 46
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक परामर्श में कहा, निवासियों से आग्रह किया जाता है कि वे घरों के अंदर ही रहें, अपनी खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें। आईएमडी ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रुकने और पेड़ों के नीचे खड़े होने से परहेज करने की सलाह दी।
 
दिल्ली यातायात पुलिस ने जनकपुरी बी-2 में एक बड़े पेड़ के टूटने से सड़क अवरुद्ध होने के मद्देनजर धरम मार्ग और जनकपुरी की ओर आने-जाने वाले वाहन चालकों के लिए यातायात परामर्श जारी किया है। यात्रियों से इन रास्तों का उपयोग करने से बचने को कहा गया है।
 
तेज हवाओं के चलते शहर के कई इलाकों में पेड़ उखड़ने की घटनाएं दर्ज की गई हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया था कि शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।
 
दिल्ली में रात में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख और वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार देर रात हल्की बारिश होगी।
ALSO READ: Weather Updates: बाड़मेर में तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड, कई राज्‍यों में मूसलधार बारिश का अलर्ट
दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल की इस अवधि के लिए सामान्य है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। आईएमडी के मुताबिक, दिन में सापेक्षिक आर्द्रता 47 से 64 प्रतिशत के बीच रही। मौसम कार्यालय के मुताबिक, शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
 
साइन बोर्ड गिरने से एक एम्बुलेंस समेत 2 वाहन क्षतिग्रस्त : दिल्ली में शुक्रवार देर शाम आई आंधी और गरज के साथ बारिश होने के दौरान द्वारका मोड़ इलाके में एक बड़ा ‘साइन बोर्ड’ गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक एम्बुलेंस समेत दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों के मुताबिक, रात करीब सवा दस बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि घटना में कुछ लोगों के घायल होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस की टीम और अन्य बचाव दल भी पहुंच गए हैं।
 
नोएडा में तेज आंधी के चलते 4 मजदूर घायल : उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार देर रात तेज आंधी की वजह से नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पास स्थित एक इमारत में मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिर गई, जिसके नीचे चार मजदूर दब गए। 
ALSO READ: Weather Update: कई राज्यों में बढ़ते तापमान से लोग परेशान, IMD ने जारी की बारिश की चेतावनी
पुलिस ने बताया कि मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि उन्‍हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

एमवीए को लोकसभा चुनाव में मिली जीत अंत नहीं, शुरुआत है : उद्धव ठाकरे

Melodi : मेलोनी के वायरल वीडियो पर आया PM मोदी का रिएक्शन, अब बनी मेलोडी टीम

Multiple Sim होने पर लगेगा चार्ज, ऐसे दावों पर क्या बोला TRAI

अभिषेक बनर्जी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- चुनाव ने अहंकार मिट्टी में मिला दिया

3 साल में 47% भारतीयों से हो चुकी है वित्तीय धोखाधड़ी, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

EVM को लेकर एलन मस्क का चौंकाने वाला दावा, बोले- इसे AI से किया जा सकता है हैक

बकरीद और गंगा दशहरा को लेकर नोएडा में धारा 144 लागू

J&K में आतंकियों पर कसेगा शिकंजा, गृहमंत्री शाह की हाईलेवल मीटिंग, NSA और RAW के अधिकारी हुए शामिल

भारतीय सेना को मिला पहला आत्‍मघाती ड्रोन, 30 KM होगी रेंज, दुश्‍मन को कर देगा बर्बाद

मोदी से मुलाकात के बाद नरम पड़े जस्टिन ट्रूडो, खालिस्तानी निज्जर की हत्या से बिगड़े थे भारत-कनाडा के रिश्ते

अगला लेख