मोदी मांगें नोटबंदी के लिए माफी : कांग्रेस

Webdunia
बुधवार, 30 अगस्त 2017 (20:39 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मद्देनजर नोटबंदी को विफल करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर देश से माफी मांगनी चाहिए।  कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीपसिंह सुरजेवाला ने रिजर्व बैंक के जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए से यहां कहा कि केवल 16 हजार करोड़ रुपए के लिए नोटबंदी कर दी गई। 
 
उन्होंने नोटबंदी के परिणाम पर तंज करते हुए कहा कि खोदा पहाड़ निकला चूहा। मात्र 16 हजार करोड  रुपए तलाशने के लिए 21 हजार करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए। सुरजेवाला ने नोटबंदी को एक घोटाला बताया और कहा कि इससे न केवल भारतीय रिजर्व बैंक की प्रतिष्ठा और गरिमा को नुकसान पहुंचा है बल्कि विदेशों में भारत की साख भी प्रभावित हुई है। मोदी को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि नोटबंदी बुरी तरह से असफल साबित हुई है। यह एक 'आपदा' थी जिसमें 104 लोगों की जान चली गई और 'भ्रष्ट' लोगों ने 'भारी मात्रा में कमाई' की। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह ने नोटबंदी के कारण अर्थव्यवस्था को 2 प्रतिशत नुकसान की आशंका व्यक्त की थी और यह सही साबित हुई है। नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है।
 
सुरजेवाला ने कहा कि मोदी की पोल एक बार फिर खुल गई है। प्रधानमंत्री ने हाल में कहा था कि नोटबंदी के बाद 3 लाख करोड़ रुपए का कालाधन मिला हैं। रिजर्व बैंक ने कहा है कि गत 30 जून तक उसके पास नोटबंदी वाले 15.28 लाख करोड़ रुपए के नोट यानी सर्कुलेशन से हटाए गए कुल नोटों का 99 प्रतिशत हिस्सा जमा हो गया था। 
 
कालेधन और फर्जी नोटों के सर्कुलेशन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से की गई नोटबंदी की घोषणा के बाद से 30 जून 2017 तक उसके पास सर्कुलेशन से हटाए गए 1,000 रुपए और 500 रुपए मूल्य वाले 15.44 लाख करोड़ रुपये के नोटों का 99  फीसदी हिस्सा जमा हो गया था। रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी के बाद 1,000 रुपए के लगभग 8.9 करोड़ नोट यानी 8,900 करोड़ रुपए वापस नहीं आए हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

टोल कलेक्‍शन में उत्तर प्रदेश टॉप पर, 7060 करोड़ रुपए की हुई कमाई

लालू यादव की तबीयत नाजुक, एम्स में कराया गया भर्ती

Meta ने Facebook और Instagram की सामग्री पर नहीं लगाई लगाम, तुर्किए सरकार ने लगाया जुर्माना Turkish government fined Meta

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का दावा, वक्फ की 90 फीसदी से अधिक संपत्ति विवादित

Waqf Amendment Bill को लेकर मोदी सरकार पर भड़के औवेसी, बोले मैं गांधी के तरह बिल फाड़ता हूं

अगला लेख