ट्रम्प की नीति से भारत में घटेंगी नौकरियां

Webdunia
शुक्रवार, 5 मई 2017 (19:21 IST)
बेंगलुरु। एक एक्जीक्यूटिव सर्च कंपनी हैड हंटर्स इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि दस हजार अमेरिकियों को नौकरियां देने का इन्फोसिस का कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन की खुशामद करने जैसा है जिसने एच1-बी के 'दुरुपयोग' के नाम पर वीजा कार्यक्रम के नियमों को और कड़ा बना दिया है।
 
हैड हंटर्स इंडिया के संस्थापक चेयरमैन और कंपनी के प्रबंध निदेशक के. लक्ष्मीकांत ने कहा कि अमेरिका में स्थानीय लोगों को रोजगार देना बहुत महंगा पड़ता है जिसके चलते भारतीयों के विदेशी कामों में कमी होगी। विदित हो कि अमेरिका ने शीर्ष भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनियों, टीसीएस और इन्फोसिस पर आरोप लगाया था कि ये कंपनियां अनुचित तरीके से वीजा कार्यक्रम के बड़े भाग को हथिया लेते हैं।
 
लेकिन एक प्रमुख भारतीय-अमेरिकी उद्योगपति और राष्ट्रपति ट्रम्प के करीबी सहयोगी शलभ कुमार ने कहा है कि वीजा कार्यक्रम में होने वाली रोक से भारतीय कं‍पनियों चिंतित नहीं होना चाहिए। विदित हो कि कुमार ट्रम्प की इंडियन-अमेरिकन सलाहकार परिषद के अध्यक्ष भी हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रचार के दिनों में ट्रम्प की छवि को सकारात्मक बनाने के पर्याप्त प्रयास किया। समझा जाता है कि कुमार को ट्रम्प प्रशासन भारत में अमेरिका अगला राजदूत भी बना सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रम्प का कार्यकारी आदेश जारी कर एच1-वीजा नियमों को और सख्त बनाने से भारतीय आईटी कंपनियों और पेशेवरों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प की तथाकथित सख्ती का कारण यह है कि राष्ट्रपति ट्रम्प वीजा जारी होने में गड़बड़ियों को समाप्त करना चाहते हैं। शलभ कुमार का कहना है कि ट्रम्प का यह उपाय भारतीय पेशेवरों के‍ खिलाफ कार्यवाही नहीं है वरन वे इसमें होने वाली धोखाधड़ी पर रोक लगाना चाहते हैं।     
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख