दिल्ली यूनिवर्सिटी ने राहुल गांधी को जारी किया नोटिस, कहा- दौरे से स्टूडेंट्स की सुरक्षा को खतरा, बिना अनुमति न आएं

Webdunia
मंगलवार, 9 मई 2023 (17:22 IST)
DU Notice to Rahul Gandhi: नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक नोटिस जारी कर भविष्य में परिसर के किसी भी 'अनधिकृत' दौरे के प्रति आगाह करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राहुल ने विश्वविद्यालय के एक छात्रावास में बीते शुक्रवार को छात्रों से मुलाकात की थी जिसके बाद डीयू प्रशासन (DU administration's) का यह बयान आया है।
 
विश्वविद्यालय के कुलसचिव विकास गुप्ता ने कहा कि नोटिस मंगलवार या बुधवार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कांग्रेस नेता से कहेगा कि इस तरह का दौरा छात्रों की सुरक्षा को खतरे में डाल देगा और ऐसी किसी मुलाकात के लिए उपयुक्त प्रोटोकॉल का पालन किए जाने की जरूरत है।
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के 'पोस्ट ग्रेजुएट मेन्स हॉस्टल' का दौरा किया था जिस दौरान उन्होंने कुछ छात्रों से बातचीत की थी और उनके साथ भोजन किया था।
 
कुलसचिव ने कहा कि यह एक अनधिकृत दौरा था। जब उन्होंने वहां प्रवेश किया उस वक्त कई छात्र दोपहर का भोजन कर रहे थे। हम अपने परिसर में इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम राहुल गांधी को एक नोटिस भेजकर उनसे कहेंगे कि उन्हें दोबारा इस तरह की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए और छात्रों की सुरक्षा को खतरे में नहीं डालना चाहिए।
 
इस बीच कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन राहुल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबाव में है। हालांकि कुलसचिव ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि ऐसा कोई दबाव नहीं है। यह अनुशासन का मुद्दा है।
 
राहुल के दौरे के 1 दिन बाद विश्वविद्यालय ने एक कड़ा बयान जारी कर कहा था कि 'अचानक और अनधिकृत' प्रवेश ने छात्रावास में रह रहे छात्रों और उनके (कांग्रेस नेता के) लिए भी सुरक्षा की गंभीर चिंता पैदा की है। बयान में कहा गया था कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस तरह के अनधिकृत प्रवेश की घटनाओं की पुनरावृत्ति टालने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

Jammu and Kashmir : डोडा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला बारूद बरामद

LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिखी भारी भीड़, ट्रेनों के प्रस्थान में देरी के कारण अफरातफरी का माहौल

MP के झाबुआ में निर्माणाधीन सिनेमाघर की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 3 घायल

3 साल के जश्न से निकलीं रोजगार की 3 गारंटी

मेरठ का सौरभ हत्याकांड : मुस्कान-साहिल को जेल में नहीं आ रही नींद, नशे के लिए हो रहे हैं बैचेन, अधिकारियों ने किया खुलासा

अगला लेख