केजरीवाल की पेशी से पहले मंत्री राज कुमार आनंद के घर ED की रेड

Webdunia
गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (09:34 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनशोधन संबंधी एक मामले की जांच के तहत दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राज कुमार आनंद से जुड़े परिसरों पर गुरुवार को छापा मारा।
 
सिविल लाइंस इलाके में स्थित मंत्री से जुड़े परिसरों और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है। छापा मार रहे निदेशालय के दलों के साथ CRPF की एक टीम भी है।

आनंद के खिलाफ जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत की जा रही है।
 
सूत्रों ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने अंतरराष्ट्रीय हवाला लेनदेन के अलावा सात करोड़ रुपये से अधिक की सीमा शुल्क चोरी के लिए आयात की गलत जानकारी देने को लेकर आरोप पत्र दायर किया था। यह जांच इसी आरोप पत्र से जुड़ी है।
 
उन्होंने बताया कि एक स्थानीय अदालत ने हाल में डीआरआई अभियोजन की शिकायत पर संज्ञान लिया था जिसके बाद ईडी ने आनंद और कुछ अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया।
 
आनंद (57) अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार में सामाजिक कल्याण और एससी/एसटी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) कल्याण मंत्री हैं। वह पटेल नगर से विधायक हैं।

उल्लेखनीय है कि वे 2022 में केजरवाल सरकार में मंत्री बने थे। फरवरी 2023 में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के इस्तीफे के बाद उनके विभागों का जिम्मा कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को दिया गया था।

गौरतलब है कि ईडी ने आज केजरीवाल को आबकारी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। केजरीवाल की सुबह 11 पेशी है। इसके लिए ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Maharashtra : पत्नी को किया परेशान, 3 बार बोला तलाक, पति के खिलाफ केस दर्ज

पहली बार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची विमान यात्रियों की संख्या, विमानन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की

अगला लेख