पांच राज्यों में 7 चरणों में होंगे चुनाव, 15 जनवरी तक रैलियों पर रोक

Webdunia
शनिवार, 8 जनवरी 2022 (15:18 IST)
नई दिल्ली। मुख्‍य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी हर जानकारी...


04:12 PM, 8th Jan
-पांच राज्यों में चुनाव 7 चरणों में होंगे
-यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान।
-उत्तर प्रदेश में पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे एवं सातवें चरण में क्रमश: 58, 55, 59, 60, 60, 57 और 54 सीटों पर होगा मतदान। 
-14 फरवरी को यूपी में दूसरे चरण का मतदान
-पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 1 चरण में होंगे चुनाव।
-पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को मतदान।
-मणिपुर में 2 चरणों में होंगे चुनाव। मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को होगा मतदान।
-20 फरवरी को यूपी में तीसरे चरण का मतदान।
-23 फरवरी को यूपी में चौथे चरण का मतदान।
-27 फरवरी को 5वें चरण का मतदान।
-3 मार्च को छठे चरण का मतदान।
-7 मार्च को यूपी में 7वें चरण का मतदान।
-10 मार्च को मतगणना होगी।

04:04 PM, 8th Jan
-15 जनवरी तक किसी भी रोड शो, पदयात्रा की अनुमति नहीं।
-रैलियों पर भी 15 जनवरी तक रहेगी रोक।
-नुक्कड़ सभाएं पर भी 15 जनवरी तक रोक रहेगी।
-पार्टियां ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल रैलियां करें।
-15 जनवरी के बाद हालात की समीक्षा करेंगे।


03:59 PM, 8th Jan
-बूथ पर दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा होगी।
-लोकतंत्र की मजबूती के लिए सबकी भागीदारी जरूरी।
-गोवा में 95 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन हुआ। उत्तराखंड में 90 फीसदी आबादी को लगी पहली डोज। 
-यूपी में 90 प्रतिशत और पंजाब में 85 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की पहली डोज।
-सभी चुनावकर्मी फूली वैक्सीनेटेड होंगे।
-सभी पोलिंग बूथ पूरी तरह सैनेटाइज होंगे।
 

03:48 PM, 8th Jan
-अब उम्मीदवार भर सकेंगे ऑनलाइन नामांकन
-सुविधा एप के जरिए हो सकेगा ऑनलाइन नामांकन।
-चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाकर 40 लाख की गई।
-चुनाव में पैसों के दुरोपयोग पर जीरो टॉलरेंस।
-900 ऑब्जरवर चुनावों पर नजर रखेंगे।

03:46 PM, 8th Jan
--आपराधिक आरोप वाले उम्मीदवारों आपराधिक इतिहास की जानकारी देना होगी।
-टीवी चैनल और अखबारों में 3 बार देना होगी जानकारी।
-पार्टियों की वेबसाइट के होमपेज पर भी देना होगी जानकारी।
-हर बूथ पर लगभग 1250 मतदाता मतदान करेंगे।

03:43 PM, 8th Jan
-कोविड नियमों का पालन करते हुए चुनाव कराए जाएंगे।
-हर बूथ पर मास्क, सैनेटाइजर के इंतजाम किए जाएंगे।
-मतदान के लिए 2 लाख 15 हजार 368 बूथ बनाए जाएंगे। 
-पिछली बार से 16 प्रतिशत ज्यादा पोलिंग बूथ।

03:38 PM, 8th Jan
-5 राज्यों में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई।
-समय पर चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी।
-कुल 18.34 करोड़ मतदाता वोट देंगे।
-इन चुनावों में 8.55 करोड़ महिला वोटर होगी।
-चुनावों में 29.4 लाख नए मतदाता।

03:33 PM, 8th Jan
-कोरोना में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण।
-कोरोना में सुरक्षित चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी।
-सुरक्षित चुनाव कराने की हमारी पूरी तैयारी।

03:23 PM, 8th Jan
-उत्तरप्रदेश में 403, पंजाब में 117, उत्तराखंड में 71, गोवा में 40 और मणिपुर में कुल 60 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है।
-उत्तरप्रदेश में 7 से 8 चरणों में चुनाव हो सकते हैं, पंजाब में 2 से 3 चरणों में चुनाव होने की संभावना।
-उत्तराखंड में 2, तथा मणिपुर और गोवा में 1-1 चरण में मतदान हो सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

कौन है राजनीतिक हिटमैन? स्वाति मालीवाल ने कहा- जिस हद तक गिर सकता है गिर जा

शराब नीति केस में CM केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दोनों आरोपी, ED ने दर्ज की चार्जशीट

हिमाचल प्रदेश में BJP का बड़ा एक्‍शन, 2 बागियों को 6 साल के लिए किया बाहर

Lok Sabha Elections : नवी मुंबई में 4000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, 12 सीटों पर 20 मई को होगा मतदान

कार शोरूम गोलीबारी मामले का आरोपी मुठभेड़ में ढेर, दिल्ली पुलिस ने बिछाया था जाल

अगला लेख