आखिरकार जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई पर लगा ब्रेक

Webdunia
बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (12:16 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेन्द्र पाठक ने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोजर की कार्रवाई जारी थी। नॉर्थ दिल्ली नगर निगम (NDMC) के बुलडोजर शीर्ष अदालत के आदेश के बावजूद अवैध निर्माण हटाते देखे गए। हालांकि अब निगम कमिश्नर और दिल्ली पुलिस के पास अदालत के आदेश की  कॉपी पहुंच चुकी है।  
ALSO READ: जहांगीरपुरी में NDMC के बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट का ब्रेक
बताया जा रहा है कि बुलडोजर से दंगे वाली जगह मस्जिद के आसपास अतिक्रमण हटाए गए, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए थे।  इस बीच, माकपा नेता वृंदा करात कार्रवाई स्थल पर पहुंची। उन्होंने कहा कि उनके पास सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी है। 
उल्लेखनीय है कि अवैध निर्माण हटाने के लिए दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद NDMC ने बड़ा कदम उठाते हुए अवैध निर्माण हटाने के लिए 9 बुलडोजर भेजे थे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर पर ब्रेक लगाते हुए यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए हैं। 
सुप्रीम कोर्ट ने जमात उलेमा ए हिंद की याचिका पर सुनवाई करते हुए यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए। शीर्ष अदालत में गुरुवार को इस मामले में फिर सुनवाई होगी। NDMC के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि NDMC ने कार्रवाई रोक दी है। उन्होंने कहा कि अदालत का जो भी आदेश होगा, मानेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

3 अनपढ़ मजदूर, 1 ऐप और 15 आदिवासी लड़कियों से दुष्‍कर्म, कैसे तकनीक के सहारे दिया जघन्‍य अपराध को अंजाम

पुंछ में मतदान के दौरान झड़पें, 3 घंटे धरने पर बैठने के बाद महबूबा ने डाला वोट

गूगल मैप के भरोसे यात्रा कर रहे थे पर्यटक, पानी में डूबा वाहन

जज्बे को सलाम! बीमारी के बाद काटने पड़े हाथ-पांव, फिर भी संसद पहुंचे, लड़ना चाहते हैं चुनाव

live : 1 बजे तक 39.13% वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा, दिल्ली में सबसे कम

अगला लेख