देशभर में शुरू होगा किसान जागरूकता अभियान, 29 मई से 12 जून तक चलाया जाएगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 8 मई 2025 (16:28 IST)
Farmer awareness campaign: केंद्रीय कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकी तथा बीज की नई किस्मों के बारे में 1-1.5 करोड़ किसानों को जागरूक (making farmers aware) करने के लिए सरकार 29 मई से समूचे भारत में 15-दिन का अभियान चलाएगी। विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून तक चलाया जाएगा। इसका लक्ष्य देश के 700 जिलों में 1-1.5 करोड़ किसानों तक पहुंचना है।
 
केंद्र सरकार, राज्यों के साथ मिलकर कृषि वैज्ञानिकों, अधिकारियों तथा प्रगतिशील किसानों के 2,000 दल बनाएगी। प्रत्येक दल जिला स्तर पर प्रतिदिन 3-3 बैठक करेगा। इसका उद्देश्य हर दिन 10-12 लाख किसानों तक पहुंचना है। खरीफ अभियान के लिए कृषि पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में चौहान ने सभी प्रमुख फसलों की उत्पादकता एवं उनका उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में सुधार पर जोर दिया। उन्होंने नई प्रौद्योगिकी और प्रयोगशालाओं में किए गए शोध कार्यों को निश्चित समय-सीमा में किसानों के खेतों तक पहुंचाने की भी वकालत की।ALSO READ: उन्नत कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए 3 मई को मंदसौर में होगा किसान मेले का आयोजन
 
29 मई से बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान : चौहान ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकारें किसानों से सीधे संवाद करने और उन्हें शिक्षित करने के लिए 29 मई से बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान शुरू करेंगी। मंत्री ने कहा, 29 मई से 12 जून के बीच कृषि वैज्ञानिक और अधिकारी किसानों के बीच रहेंगे। चौहान ने कहा कि ये दल जलवायु अनुकूल बीज किस्मों, उर्वरकों की उपलब्धता, मानसून पूर्वानुमान और मौजूदा सरकारी कार्यक्रमों के लाभों के बारे में जानकारी देंगे।
 
उन्होंने राज्य के कृषि मंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में इस अभियान का नेतृत्व करने का आग्रह किया। चौहान ने कहा कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखेंगे। मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं जिन्हें केंद्र और राज्यों के संयुक्त प्रयासों से साकार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में फसल उत्पादकता वैश्विक औसत से कम है और आधुनिक प्रौद्योगिकी तथा सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों को अपनाकर उपज बढ़ाने की जरूरत है।
 
मंत्री ने कहा कि राज्यों के बीच फसल की पैदावार में भी बहुत अंतर है और पहला लक्ष्य इस अंतर को पाटना होना चाहिए। फिर वैश्विक मानदंडों को पूरा करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने मृदा गुणवत्ता को बनाए रखने के बारे में भी बात की और कहा कि सरकार द्वारा जारी मृदा गुणवत्ता कार्ड का इस्तेमाल उर्वरकों के सही उपयोग के लिए किया जाना चाहिए।ALSO READ: इन किसानों के खातों में नहीं आएगी PM KISAN योजना की किस्त
 
चौहान ने 2014 से अब तक कृषि क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार उत्पादन बढ़ाने, कच्चे माल की लागत कम करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद बढ़ाकर किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया, शाहबाज शरीफ ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

गुजरात में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, पाकिस्तान से सटे तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई

भारत के 15 शहरों पर पाकिस्‍तान के हमले, भारत ने S-400 एयर डिफेंस से किए सभी हमले नाकाम, तनाव और बढ़ा

ऑपरेशन सिंदूर में सेना को बड़ी सफलता, आतंकी मसूद अजहर का भाई रऊफ भी मारा गया

पाकिस्तान के कई शहरों में ड्रोन हमले, एयर डिफेंस और रडार सिस्टम तबाह

अगला लेख