नरेश टिकैत को मिली फोन पर धमकी, सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग

Webdunia
शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (00:20 IST)
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) अध्यक्ष नरेश टिकैत के परिवार को मोबाइल फोन पर धमकी दिए जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। टिकैत ने कहा कि इस सिलसिले में जिले के भोपा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। भाकियू अध्यक्ष के बेटे गौरव टिकैत ने बताया कि कई बार कॉल की गई है। किसान आन्दोलन के समय भी भाकियू पदाधिकारियों को धमकीभरे फोन कॉल आते थे।

धमकी भरा फोन आने के बाद भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर भाकियू अध्यक्ष व परिवार की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि नरेश टिकैत वर्षों से किसानों व मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। आन्दोलन के समय पर भी भाकियू पदाधिकारियों को धमकी भरे फोन कॉल आते थे।

उन्होंने कहा कि 8 मार्च को गौरव टिकैत के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई, जिसमें कहा गया आपने दिल्ली में आन्दोलन किया था। आपने यह ठीक नहीं किया। आप लोग किसानों की बात करना बंद करो और पीछे हट जाओ वरना पीछे नहीं हटे तो आपके पूरे टिकैत परिवार को बम से उड़ा दिया जाएगा।

टिकैत ने कहा कि इस सिलसिले में जिले के भोपा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। भाकियू अध्यक्ष के बेटे गौरव टिकैत ने बताया कि कई बार कॉल की गई है। पहले परिवार ने इसे किसी की शरारत समझा, लेकिन बार-बार कॉल आने की वजह से पुलिस को सूचित किया।

राकेश टिकैत ने मांग की कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत पूरा परिवार किसानों व सामाजिकता की लड़ाई लड़ता रहता है और पूरे देश में यात्रा भी करता है। अन्य राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उक्त मामलों की गृह मंत्रालय गंभीरता से जांच कराए और राष्ट्रीय व पूरे परिवार की उचित सुरक्षा का प्रबंध कराएं।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Bhojshala Survey : भोजशाला सर्वेक्षण का 93वां दिन, हिंदू नेता ने किया मूर्तियां मिलने का दावा

Paper Leak मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, NTA के DG को हटाया गया

यह लोकसभा अलग दिखने वाली है, मोदीजी! सब कुछ बदलना पड़ेगा!

EOU की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को NEET पेपर लीक से जुड़ी पूरी रिपोर्ट सौंपी, बड़ी साजिश का खुलासा

लाइसेंस मांगने पर पुलिसवाले को कार से घसीट डाला, वीडियो वायरल

सभी देखें

नवीनतम

CM मोहन यादव बोले- गोहत्या मामलों की हो रही निगरानी, 1 माह में 7 हजार गाय बचाईं

बिहार के नवादा में CBI टीम पर हमला, UGC-NET पेपर धांधली की जांच के लिए पहुंची थी

Indian Railways : क्या ट्रेन दुर्घटनाओं को रोक पाएगा कवच का नया Edition 4.0

जमानत पर रोक के खिलाफ अरविंद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया है स्टे

NTA की वेबसाइट और पोर्टल हुए हैक, क्या बोले अधिकारी

अगला लेख
More