भारतीय नौसेना के चालक दल ने पलाऊ के ध्वज वाले टैंकर में लगी आग पर पाया काबू

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (16:57 IST)
Palau flagged tanker on fire: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने उत्तरी अरब सागर में पलाऊ के ध्वज वाले एक टैंकर (Palau  flagged tanker) में लगी आग पर काबू पा लिया तथा जहाज में सवार चालक दल के 14 भारतीय सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित की। रविवार को जहाज से संकट की सूचना मिलने के बाद नौसेना ने तुरंत कार्रवाई की और अग्निशमन अभियान शुरू किया। संयुक्त अरब अमीरात के फुजैराह से लगभग 80 समुद्री मील पूर्व में जहाज के इंजन कक्ष में भीषण आग लग गई थी।
 
भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि भारतीय नौसेना ने 29 जून को उत्तरी अरब सागर में पलाऊ के ध्वज वाले टैंकर एमटी ई चेंग 6 पर उच्च जोखिम वाला अग्निशमन और बचाव अभियान चलाया जिससे स्थिति को सफलतापूर्वक स्थिर किया जा सका और भारतीय चालक दल के 14 सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकी।
 
नौसेना ने अपने युद्धपोत आईएनएस तबर को भेजा था : नौसेना ने संकटग्रस्त जहाज की मदद के लिए अपने युद्धपोत आईएनएस तबर को भेजा था। नौसेना ने बयान में कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आईएनएस तबर सहायता प्रदान करने के लिए अधिकतम गति से आगे बढ़ा। उसने बताया कि चालक दल के 7 सदस्यों को जहाज की नौकाओं का इस्तेमाल करते हुए तुरंत आईएनएस तबर पर लाया गया।
 
इसमें कहा गया है कि किसी को चोटें नहीं आई हैं और तबर के चिकित्सा दल ने चालक दल के सभी सदस्यों की जांच की है। मास्टर समेत चालक दल के बाकी के सदस्य आग बुझाने में मदद करने के लिए जहाज पर ही सवार हैं। आग पर काबू पाने के लिए आईएनएस तबर के 6 सदस्यीय अग्निशमन दल को तैनात किया गया।
 
अग्निशमन प्रयासों से धुआं इंजन कक्ष तक ही सीमित रहा : नौसेना ने कहा कि भारतीय नौसेना कर्मियों और जहाज के चालक दल के शुरुआती अग्निशमन प्रयासों के परिणामस्वरूप आग की तीव्रता में काफी कमी आई और धुआं इंजन कक्ष तक ही सीमित रहा। उसने कहा कि भारतीय नौसेना के अग्निशमन दल और चालक दल के सदस्यों के निरंतर प्रयासों से आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया है।
 
नौसेना ने कहा कि आईएनएस तबर निरंतर सहायता के लिए पोत के आसपास तैनात है। उसने कहा कि भारतीय नौसेना कर्मियों के बहादुरीभरे प्रयास ने सभी भारतीय चालक दल के सदस्यों के साथ पोत की सुरक्षा सुनिश्चित की है। यह घटना एक बार फिर भारतीय नौसेना की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता, परिचालन तैयारियों, समुद्री सुरक्षा के लिए मानवीय दृष्टिकोण को उजागर करती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Online gaming bill : ऑनलाइन गेमिंग बिल लोकसभा में पास, कौनसे गेम गैरकानूनी, पकड़े गए तो 1 करोड़ का जुर्माना और जेल, जानें विधेयक की खास बातें

Pakistan टेंशन में, भारत ने किया Agni 5 का सफल परीक्षण, 5000KM तक करेगी मार

अपनी गुमशुदगी की खुद ही मास्‍टरमाइंड थी अर्चना तिवारी, ऐसे ट्रेन से लापता होने की रची साजिश, 12 दिन बाद सुलझा रहस्‍य

जब पाकिस्तान के वैज्ञानिकों के बालों ने खोला परमाणु कार्यक्रम का राज, जानिए ऑपरेशन कहुटा में भारत की कौनसी चूक पड़ी भारी

Hero की सस्ती बाइक हुई लॉन्च, क्रूज कंट्रोल फीचर, कीमत सुनकर चौंक उठेंगे

सभी देखें

नवीनतम

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सैनी का बड़ा ऐलान, पूर्व अग्निवीरों को सीधी भर्ती में मिलेगा आरक्षण

Jharkhand : ईडी ने माओवादी संगठन PLFI के प्रमुख को किया गिरफ्तार

Maharashtra : पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 4 बच्चों की मौत, निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास खेल रहे थे सभी

PM और CM को हटाने वाले विधेयक पर क्या बोले राहुल गांधी

मायावती को 'मम्मी' कहने पर यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ केस दर्ज

अगला लेख