LoC पर घमासान, भारत की जवाबी कार्रवाई में सीमा पार जबरदस्त तबाही

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (14:44 IST)
जम्मू। पाक सेना ने पुंछ के कई उप सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया तो इस ओर से जवाबी कार्रवाई के लिए भारतीय सेना को भी बोफोर्स तोपखाने का मुंह खोल देना पड़ा। ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि पाक सेना नागरिक ठिकानों को निशाना बना गोले बरसा रही थी।
 
सेनाधिकारियों के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में पाक सेना को जबरदस्त क्षति उठानी पड़ी है। पहले उसने पुंछ के शाहपुर, किरनी तथा डिग्वार सेक्टरों में एलओसी पर नागरिक ठिकानों को निशाना बना मोर्टार से गोले दागे थे और बाद में तोपखानों का इस्तेमाल शुरू किया था।
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9.15 बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और डिग्वार सेक्टर में एलओसी के पास मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलाबारी की। पाकिस्तान ने अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
 
इससे पहले 2 सितंबर को राजौरी में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। केरी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में अग्रिम चौकी पर तैनात सेना का जेसीओ शहीद हो गया था। वहीं 30 अगस्त को पाकिस्तान ने नौशहरा में एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया था। इस दौरान नायब सूबेदार राजविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
 
पाकिस्तान इस साल एलओसी पर बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। इस साल उसके द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में 24 नागरिक मारे जा चुके हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं।
 
पाकिस्तान की ओर से अकारण होने वाली इस गोलीबारी से दर्जनों घर और अन्य नागरिक सुविधाओं को नुकसान हुआ है। साथ ही कई मवेशी भी मारे गए हैं। जबकि आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, सीजफायर के पिछले 17 सालों में वह 12 हजार बार उल्लंघन कर चुका है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

ADM मौत मामले में CBI जांच की मांग, कांग्रेस ने कहा- रहस्यों को उजागर करना जरूरी

कांग्रेस का सरकार पर दोषारोपण, सरकार की अनिच्छा संसद की कार्यवाही स्थगित हुई

LIVE: एकनाथ शिंदे बोले, सरकार बनाने में कोई अड़चन नहीं, पीएम मोदी का फैसला मान्य

अगला लेख