भारत के बड़े हिस्से में उठ रही हैं आग की लपटें

Webdunia
सोमवार, 30 अप्रैल 2018 (14:14 IST)
नई दिल्ली। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने भारत के काफी बड़े हिस्से की 10 दिन पुरानी तस्वीरें जारी की हैं जिनमें दर्शाया गया है कि भारत के कुछ राज्यों- उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और कुछ दक्षिण भारत के राज्यों में आग की लपटें देखी गई हैं। 
 
विदित हो कि भारत में गर्मी के मौसम में तेज गर्मी के कारण आग लग जाती है जिससे ब्लैक कॉर्बन पैदा होता है जो कि प्रदूषण फैलाता है। नासा की तस्वीरों में जो बिंदुनुमा आकार दिखाए गए हैं, वे मध्य भारत में फसलों में लगने वाली आग के हैं।  
 
यह आग किसानों द्वारा भी लगाई जाती है क्योंकि चावल और गेहूं की फसल के बाद किसान अपने खेतों की सफाई का काम मजदूरों से नहीं कराना चाहते हैं, इस कारण से छोटे-छोटे ठूंठ खेतों में खड़े रह जाते हैं। चूंकि ये पशु आहार के तौर पर भी काम नहीं आता है, इस कारण से गेहूं के छोटे-छोटे ठूंठों को जलाने की प्रवृति बढ़ रही है।   
एक जानकारी के मुताबिक खेतों में खड़ी फसल के अवशेषों को जलाने से देश में करीब 14 फीसदी काले कार्बन का उत्सर्जन होता है। हाल के वर्षों में गेंहूं के अवशेषों को जलाने के मामलों में सीहोर जिले में करीब 10 किसानों को गिरफ्तार किया गया। अप्रैल की शुरुआत में मध्यप्रदेश के हरदा और बेतूल जिलों के करीब 1500 हेक्टेयर क्षेत्र में आग देखी गई।
 
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार भी किसानों से पराली नहीं जलाने के लिए अपील कर चुकी है। दिल्ली से लगे इलाकों में प‍राली जलाने के परिणामस्वरूप राजधानी में प्रदूषण का स्तर और ज्यादा बढ़ जाता है।

पंजाब में खेतों में लगने वाली आग के अर्थशास्त्र की जानकार रिद्मिमा गुप्ता का कहा है कि खेतों में खड़ी फसल के अवशेषों को जलाने से देश में करीब 14 फीसदी काले कार्बन का उत्सर्जन होता है। हाल के वर्षों में गेहूं के अवशेषों को जलाने के मामलों में सीहोर जिले में करीब 10 किसानों को गिरफ्तार किया गया। अप्रैल की शुरुआत में मध्यप्रदेश के ही हरदा और बेतूल जिलों के करीब 1500 हेक्टेयर क्षेत्र में आग देखी गई। 
 
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार किसानों से अपील कर चुकी है कि वे खेतों में पराली न जलाएं। राजधानी दिल्ली के आसपास पंजाब, हरियाणा आदि क्षेत्रों में पराली जलाने से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Love Jihad में जिम ट्रेनर से फंसी पत्‍नी, पति ने कहा- मकसूद ने जिंदगी बर्बाद कर दी, वीडियो बनाकर रोने लगा

राहुल गांधी बोले, भारत की विदेश नीति ध्वस्त, पाकिस्तान से मध्‍यस्थता के लिए किसने कहा?

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

घूमते हुए सावधानी से लें फोटो और वीडियो वर्ना ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल!

अगला लेख