जोधपुर में आसाराम के वकीलों पर अनुयायियों का हमला, आरोपी गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (22:22 IST)
Followers attack on Asaram's lawyers in Jodhpur : बलात्कार के एक मामले में जोधपुर केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे स्वयंभू संत आसाराम के 2 अनुयायियों ने गुरुवार को एक अलग मामले में सुनवाई के बाद यहां नए उच्च न्यायालय परिसर में आसाराम के वकीलों पर कथित रूप से हमला किया। पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया और हमले का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी। 
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। वकीलों ने दोनों अनुयायियों को पकड़ लिया और कथित तौर पर उनकी जमकर पिटाई की तथा बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया। वकील विजय साहनी और उनके सहायक जब दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज कराने की अपील पर सुनवाई के बाद पार्किंग स्थल की ओर जा रहे थे तो दोनों अनुयायियों ने आसाराम के वकीलों के साथ पहले गाली-गलौज की और फिर उनके साथ मारपीट की।
 
आरोपी कोटा स्थित डॉक्टर कपिल भोला और दिल्ली निवासी विशाल खन्ना लंबे समय से आसाराम के अनुयायी रहे हैं। पुलिस के अनुसार दोनों ने वकीलों से शिकायत की कि कई वर्षों में कई सुनवाई के बावजूद वे आसाराम को न्याय नहीं दिला पाए। कुड़ी भगतासनी के थाना प्रभारी (एसएचओ) देवेन्द्र देवड़ा ने कहा कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हमले का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
 
‘राजस्थान उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ’ के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने कहा कि सरकार के पास लंबित अधिवक्ता संरक्षण विधेयक को तुरंत लागू करने की जरूरत है। राजस्थान उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद पुरोहित ने अदालत परिसर में ‘अनधिकृत व्यक्तियों’ के प्रवेश को लेकर सवाल उठाया।
ALSO READ: आसाराम ने किया राजस्थान उच्च न्यायालय का रुख, पैरोल के लिए दूसरी बार पहुंचा
आसाराम (81) के समर्थकों का अदालत में पेशी और अस्पताल दौरे के दौरान उनसे मिलना कोई असामान्य घटना नहीं है। स्वयंभू बाबा 2013 में राजस्थान में अपने आश्रम में एक लड़की से बलात्कार के जुर्म में दोषी ठहराए जाने के बाद वर्तमान में जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

डोनाल्‍ड ट्रम्‍प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात

Air India Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे का खुलेगा राज, AAIB जल्‍द जारी करेगा जांच रिपोर्ट

Maharashtra : मासिक धर्म की जांच के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए, 8 पर मामला दर्ज

धर्मांतरण रैकेट की जड़ें तलाशेगी ATS, छांगुर बाबा और नीतू एक हफ्ते के पुलिस रिमांड पर

अगला लेख