जोधपुर में आसाराम के वकीलों पर अनुयायियों का हमला, आरोपी गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (22:22 IST)
Followers attack on Asaram's lawyers in Jodhpur : बलात्कार के एक मामले में जोधपुर केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे स्वयंभू संत आसाराम के 2 अनुयायियों ने गुरुवार को एक अलग मामले में सुनवाई के बाद यहां नए उच्च न्यायालय परिसर में आसाराम के वकीलों पर कथित रूप से हमला किया। पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया और हमले का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी। 
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। वकीलों ने दोनों अनुयायियों को पकड़ लिया और कथित तौर पर उनकी जमकर पिटाई की तथा बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया। वकील विजय साहनी और उनके सहायक जब दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज कराने की अपील पर सुनवाई के बाद पार्किंग स्थल की ओर जा रहे थे तो दोनों अनुयायियों ने आसाराम के वकीलों के साथ पहले गाली-गलौज की और फिर उनके साथ मारपीट की।
 
आरोपी कोटा स्थित डॉक्टर कपिल भोला और दिल्ली निवासी विशाल खन्ना लंबे समय से आसाराम के अनुयायी रहे हैं। पुलिस के अनुसार दोनों ने वकीलों से शिकायत की कि कई वर्षों में कई सुनवाई के बावजूद वे आसाराम को न्याय नहीं दिला पाए। कुड़ी भगतासनी के थाना प्रभारी (एसएचओ) देवेन्द्र देवड़ा ने कहा कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हमले का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
 
‘राजस्थान उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ’ के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने कहा कि सरकार के पास लंबित अधिवक्ता संरक्षण विधेयक को तुरंत लागू करने की जरूरत है। राजस्थान उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद पुरोहित ने अदालत परिसर में ‘अनधिकृत व्यक्तियों’ के प्रवेश को लेकर सवाल उठाया।
ALSO READ: आसाराम ने किया राजस्थान उच्च न्यायालय का रुख, पैरोल के लिए दूसरी बार पहुंचा
आसाराम (81) के समर्थकों का अदालत में पेशी और अस्पताल दौरे के दौरान उनसे मिलना कोई असामान्य घटना नहीं है। स्वयंभू बाबा 2013 में राजस्थान में अपने आश्रम में एक लड़की से बलात्कार के जुर्म में दोषी ठहराए जाने के बाद वर्तमान में जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपनी ही सरकार पर निशाना, कहा 50 करोड़ की राशि भ्रष्टाचार की बलि न चढ़ जाए

घूमते हुए सावधानी से लें फोटो और वीडियो वर्ना ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल!

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति के अकाउंट में कितनी है संपत्ति?

अगला लेख