कश्मीर में भारत विरोधी गतिविधियां नहीं होने देंगे : जनरल रावत

Webdunia
सोमवार, 15 जनवरी 2018 (22:39 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि अगर इस्लामाबाद ने मजबूर किया तो सेना आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई और बढा़ने को तैयार है। उन्होंने साथ ही कहा कि जम्मू-कश्मीर में किसी भी भारत-विरोधी गतिविधि को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
 
 
सेना दिवस के मौके पर सैनिकों को संबोधित करते हुए जनरल रावत ने कहा कि चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विवाद जारी है और सेना चीन की तरफ से अतिक्रमण रोकने का प्रयास कर रही है। उन्होंने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, (चीन के साथ) वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा मुख्य कर्तव्य है।
 
सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के रास्ते भारत में आतंकियों की घुसपैठ में लगातार मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें सबक सिखाने के लिए हम अपने पराक्रम का इस्तेमाल कर रहे हैं। रावत ने कहा, आतंकवादी और उनके आका नई तरकीब अपनाकर देश के भीतर कई चुनौतियां पैदा कर रहे हैं।
 
 
उन्होंने कहा, अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाना, लेफ्टिनेंट उमर फय्याज की हत्या सहित जम्मू कश्मीर के सैनिकों और पुलिसकर्मियों पर हमला करना राष्ट्रीय एकता पर हमला करने और समाज को बांटने का प्रयास है। कुलगाम जिले के युवा सेना अधिकारी फय्याज की पिछले साल मई में उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वे अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने शोपियां गए हुए थे।
 
उन्होंने कहा कि सेना आतंकवादियों पर दबाव बनाने के लिए अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सेना राष्ट्र के सामने मौजूद किसी भी खतरे से निपटने को तैयार है। पिछले साल की शुरुआत से सेना ने जम्मू कश्मीर में आतंक विरोधी आक्रामक नीति अपनाई थी और इसी के साथ उसने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघनों का जैसे को तैसा रुख के साथ बलपूर्वक जवाब दिया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख