अनुच्छेद 370 को केवल भारत सरकार ही बहाल कर सकती है : गुलाम नबी आजाद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (22:54 IST)
Jammu and Kashmir News : डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा कि अनुच्छेद 370 को केवल भारत सरकार द्वारा बहाल किया जा सकता है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने कहा था कि वे राज्य का दर्जा बहाल करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पहले ही राज्य का दर्जा बहाल करने की बात कह चुके हैं। आजाद ने कहा कि लोग उत्साहित हैं क्योंकि वे दस साल बाद चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा, न तो नेशनल कॉन्फ्रेंस और न ही पीडीपी ने अनुच्छेद 370 और राज्य के दर्जे पर संसद में बात की। मैंने इस पर बात की। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने कहा था कि वे राज्य का दर्जा बहाल करेंगे।
ALSO READ: जम्मू कश्मीर के लोगों के दिल की धड़कन है अनुच्छेद 370 : फारूक अब्दुल्ला
आजाद ने राज्य का दर्जा और अनुच्छेद 370 को बहाल करने की नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की मांगों के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, अनुच्छेद 370 को केवल भारत सरकार ही बहाल कर सकती है, कोई राज्य नहीं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया तो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ संसद के अंदर और बाहर सड़क पर उतरेगा तथा पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा।
 
कठुआ जिले की बानी विधानसभा सीट पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे आजाद ने कहा कि लोगों में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा, लोगों में भारी उत्साह है क्योंकि वे दस साल बाद इन चुनावों में भाग ले रहे हैं। आजाद ने बानी में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया, जहां उन्होंने लोगों से एकता की अपील की और उनसे विकास एवं प्रगति के लिए मतदान करने का आग्रह किया।
ALSO READ: अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- तुष्टिकरण के चलते अनुच्छेद 370 रद्द नहीं किया
उन्होंने लोगों से झूठे वादों और नारों के बहकावे में न आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, डीपीएपी के लिए मतदान करके, हमारा मानना ​​है कि बानी के लोग समृद्ध और समावेशी भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। हम सब मिलकर जम्मू-कश्मीर का पुनर्निर्माण करेंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र में 288 में महायुति ने जीती 230 सीटें, एमवीए 46 पर सिमटी, चुनाव परिणाम की खास बातें

Maharashtra elections : 1 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करने वालों में महायुति के 15 उम्मीदवार शामिल

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

पंजाब उपचुनाव : आप ने 3 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

अगला लेख