Hijab Controversy: हिजाब पहन बैंक पहुंची लड़की का ‘ट्रांजेक्‍शन’ रोका, बैंक में हंगामा, राजनीति भी गरमाई

Webdunia
सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (14:10 IST)
हिजाब मसले से देशभर में फि‍जां खराब होने लगी है। हाल ही में एक मुस्‍लिम टीचर ने हिजाब का समर्थन करते हुए स्‍कूल से इस्‍तीफा दे दिया था, अब हिजाब पहनकर बैंक पहुंची एक लड़की को बैंक ने ट्रांजेक्‍शन से रोक दिया।
इस घटना के बाद वायरल हुए वीडि‍यो से राजनीतिक बयानबाजी भी होने लगी है।

पहले समझते हैं क्‍या है मामला
वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह बेगूसराय के मंसूरचक का है। यहां एक बैंक में हिजाब पहनकर पहुंची युवती को बैंक कर्मियों ने रोक दिया। दावा किया जा रहा है कि हिजाब पहनी लड़की बेगूसराय के मंसूरचक स्थिति यूको बैंक की शाखा में पैसे का लेन-देन के लिए पहुंची थी। वहां बैंककर्मियों ने हिजाब का हवाला देते हुए उसे ट्रांजेक्शन से रोक दिया।

इसके बाद लड़की ने अपने परिजनों को बुला लिया। बैंक-कर्मियों और परिजनों के बीच काफी देर तक तू-तू मैं-मैं होती रही। बैंककर्मियों से परिजन उस आदेश को दिखाने की मांग कर रहे थे, जिसमें हिजाब पर आपत्ति जताई गई है।

इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना दिया और यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि इस वीडियो की सत्यता की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

बैंक ट्विटर पर दी सफाई
दूसरी तरफ यूको बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल से इस मामले में सफाई दी है, बैंक की तरफ से कहा गया है कि हम किसी भी ग्राहक को उसकी जाति या धर्म के आधार पर फर्क नहीं करते। हम लोगों की धार्मिक आस्‍थाओं का ख्‍याल करते हैं, हालांकि हम इस मामले में तथ्‍यों की जांच कर रहे हैं।

यूं शुरू हुई राजनीति
इस वायरल वीडियो को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज से ट्वीट कर नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठाया है। वायरल वीडियो को रिट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा है, 'कुर्सी की खातिर आप बिहार में यह सब क्या करवा रहे है? माना आपने अपना विचार, नीति, सिद्धांत और अंतरात्मा सब भाजपा के पास गिरवी रख दिया है, लेकिन संविधान की जो शपथ ली है कम से कम उसका तो ख़्याल रखिए। इस कुकृत्य के दोषी लोगों को गिरफ़्तार कीजिए।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

ज्योति मल्होत्रा का ISI कनेक्शन, एजेंट से अंतरंग संबंध और वॉट्सऐप, स्नेपचैट से जासूसी, ये है चौंकाने वाली कहानी

मध्य प्रदेश में घायल व्यक्ति की जान बचाने पर मिलेंगे 25000 रुपए

बेंगलुरु बारिश से बेहाल, कई इलाके पानी में डूबे, जगह-जगह ट्रैफिक जाम, 5 लोगों की मौत

लालबाग पैलेस के जीर्णोद्धार एवं उद्यान पुनर्विकास के लिए मुख्यमंत्री यादव ने किया भूमिपूजन

राहुल गांधी के फोटो के साथ अमित मालवीय ने लगाया पाक जनरल आसीम मुनीर का चेहरा, कहा दोनों का एजेंडा एक

अगला लेख